युवा कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन एसबीआई(SBI)पहुंचकर टमाटर खरीदने के लिए की लोन की मांग

12
IMG 20230713 WA0013
IMG 20230713 WA0013

रायपुर। आज दिनांक 13/07/23 को छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार प्रदेश सचिव अभिषेक कसार के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने टमाटर के दाम में भारी वृद्धि होने पर अनोखा प्रदर्शन किया इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भारतीय स्टेट बैंक पहुंचकर टमाटर खरीदने के लिए लोन की मांग की साथी अलग-अलग शाखाओं में जाकर भारतीय स्टेट बैंक से टमाटर खरीदने के लिए लोन मांगा।।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

अभिषेक कसार ने कहा कि 100 दिनों में महँगाई कम करने का दावा कर सत्ता में आये नरेंद्र मोदी पिछले 9 सालों में महँगाई नियंत्रित करने में असफल साबित हुए जो टमाटर 5-10 रुपये प्रति किलो बिका करता था आज उसके दाम 140 रुपये प्रति किलो पार हो गये है डॉलर से भी दोगुना हुआ टमाटर अच्छे दिनों का ख़्वाब दिखाकर नरेंद्र मोदी ने आम जनता की पहुँच से टमाटर को दूर कर दिया इसीलिए आज हम रायपुर शहर के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में आकर टमाटर खरीदने के लिए लोन मांगने ब्रांच मैनेजर के पास आए और इस प्रदर्शन से हम केंद्र है कि मोदी सरकार को जो 9 वर्षों से नींद में है और जनता की तकलीफों को नजरअंदाज कर रही है महंगाई अपनी चरम सीमा पार कर चुकी है मोदी सरकार को जगाने के लिए आज हम भारतीय स्टेट बैंक पहुंचकर टमाटर के लिए लोन की मांग की आने वाले समय में महंगाई पर यदि रोक नहीं लगती आम सब्जियों के दाम कम नहीं होते तो हम केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे।।

ठाकुर प्यारेलाल वार्ड क्रमांक 40 के महावीर जस सेवा मंडली साहू पारा डंगनिया को क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय के द्वारा जसगान हेतु वाद्य यंत्र किया गया भेंट

कार्यक्रम में उपस्थित ज़िला महासचिव शदाद ख़ान, रायपुर उत्तर विधानसभा उपाध्यक्ष नवाज़ ख़ान, प्रदेश प्रवक्ता अर्जुन श्रीवास्तव, रायपुर उत्तर विधानसभा उपाध्यक्ष हैदर अली, रायपुर पश्चिम विधानसभा महासचिव पंकज सिंह, रायपुर दक्षिण विधानसभा महासचिव प्रवाह नासरे, रायपुर उत्तर विधानसभा महासचिव अब्दुल मलिक, हर्ष भास्कर, रिंकु उपस्थित थे।

Prince Fitness Raipur