राजधानी में 27 वर्षीय युवती की चाकू से हत्या के बाद जलाने की कोशिश, करीबी दोस्त पर शक


पटना (बिहार)। राजधानी पटना के बोरिंग रोड इलाके में दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक 27 वर्षीय युवती संजना सिंह की उसके किराए के कमरे में बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि हत्या के बाद उसके शव को गैस सिलेंडर से जलाने की कोशिश की गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा और सनसनी फैल गई है।


घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब संजना के घर कामवाली दाई शाम को काम करने पहुंची। उसने देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और तेज बदबू आ रही थी। उसने तुरंत इसकी जानकारी मकान मालिक को दी। मकान मालिक ने फौरन पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तो कमरे के अंदर संजना का जला हुआ शव पड़ा था। शव पर चाकू के कई निशान मिले हैं और पास में गैस सिलेंडर का पाइप खुला हुआ मिला, जिससे यह आशंका और गहरा गई कि शव को जलाने की भी कोशिश की गई थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि संजना का एक करीबी दोस्त सूरज कुमार हाल के दिनों में उसके संपर्क में था। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि सूरज दोपहर करीब 1 बजे संजना के घर आता है और कुछ घंटों बाद एक बैग लेकर वहां से निकलता है। इसके बाद से सूरज का कोई सुराग नहीं मिला है।
थाना पुलिस ने सूरज कुमार को मुख्य संदिग्ध मानते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सूरज की तलाश में कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। घटना को प्रेम प्रसंग, पैसे का लेन-देन या अन्य किसी निजी विवाद से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
पुलिस ने संजना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फॉरेंसिक टीम द्वारा कमरे से कई सबूत इकट्ठा किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।