राजश्री पान मसाला चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

20
FB IMG 1689751139965
FB IMG 1689751139965

बालोद। प्रार्थी उमेश कुमार कुकरेजा पिता स्व० किशन कुकरेजा उम्र 34 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 18 राजहरा ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.07.2023 को मेरे दुकान में 46 पेटी राजश्री सादा पान मसाला को बाहर भेजने के लिये रखा था एक पेटी में 100 पैकेट आता है जिसका कीमत 12,000 रूपये है रात्रि 10.00 बजे राजश्री सादा पान मसाला को बाहर भेजने के लिये गाड़ी में लोड करा रहा था तो एक पेटी राजश्री सादा पान मसाला नहीं था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

आसपास पता तलाश किया कहीं पर पता नहीं चला अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे दुकान के सामने रखे एक पेटी राजश्री सादा पान मसाला कीमती 12,000 रूपये को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 379 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान संदेही आरोपीगण 01. अतुल उर्फ अश्विन डोंगरे पिता अरुण डोंगरे उम्र 28 वर्ष साकिन वार्ड कमांक 18 पुराना बाजार राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद (छ0ग0) 02. राकेश उर्फ बादशाह रावटे पिता स्व० श्री छोटेलाल रावटे उम्र 40 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 18 पुराना बाजार राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद (छ0ग0 ) को पता तलाश कर पुछताछ करने पर एक पेटी राजश्री सादा पान मसाला को चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी अतुल उर्फ अश्विन डोंगरे के कब्जे से एक पेटी राजश्री सादा पान मसाला को जप्त कर आरोपीगण अतुल उर्फ अश्विन डोंगरे एवं राकेश उर्फ बादशाह रावटे को दिनांक 18.07. 2023 के क्रमशः 14.20, 14.30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

Prince Fitness Raipur
बीरगांव में आठ अभ्यार्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया