रायपुर : अवैध शराब बेचते 7 गिरफ्तार

13
raipur breaking
raipur breaking

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा शासन के मंशानुसार तथा रायपुर पुलिस का नशे के विरूद्ध व्यापक जन-जागरूकता मुहिम ‘‘हैलो जिंदगी’’ के तहत् रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों,ं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

इसी क्रम में दिनांक 30.07.2023 को थाना खरोरा एवं धरसींवा पुलिस की टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब के साथ कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 196 पौवा देशी शराब कीमती लगभग 49,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों मंे कार्यवाही किया गया। कार्यवाही का विवरण निम्नानुसार है-

01. थाना खरोरा के अपराध क्रमांक 524/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के प्रकरण में आरोपी रूपेश चेलक पिता जितेन्द्र चेलक उम्र 23 साल निवासी असौंदा थाना खरोरा जिला रायपुर एवं अजय कुमार उर्फ गोलू तुरकाने पिता दिनेश तुरकाने उम्र 23 साल निवासी असौंदा थाना खरोरा जिला रायपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 41 पौवा अंग्रेजी शराब एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन क्रमांक सीजी/04/एनसी/6418 जुमला कीमती 30,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

02. थाना खरोरा के अपराध क्रमांक 525/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के प्रकरण में आरोपी गजेंद्र वर्मा पिता बाली वर्मा उम्र 24 साल निवासी निलजा थाना खरोरा जिला रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 43 पौवा देशी शराब कीमती लगभग 5,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

रियल स्टेट प्रोजेक्ट को डिफाल्टर घोषित किया

03. थाना धरसींवा के अपराध क्रमांक 362/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के प्रकरण में आरोपी रवि पटेला पिता जसचंद पटेला उम्र 40 साल निवासी ग्राम गिधौरी थाना धरसींवा रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 56 पौवा देशी शराब एवं बिक्री रकम कीमती लगभग 6,500/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

04. थाना खरोरा के अपराध क्रमांक 526/23 धारा 34(1)ब आबकारी एक्ट के प्रकरण में आरोपी केजुराम धीवर पिता चौतराम धीवर उम्र 62 साल निवासी निलजा थाना खरोरा जिला रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 16 पौवा देशी शराब कीमती लगभग 2,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

05. थाना खरोरा के धारा 34(1)ब आबकारी एक्ट के प्रकरण में आरोपी ईश्वर मरकाम पिता ललित मरकाम उम्र 33 साल निवासी कारिया दामा चौक थाना खरोरा जिला रायपुर तथा शुशील मरकाम पिता दाऊ लाल मरकाम उम्र 38 साल निवासी कारिया दामा चौक थाना खरोरा जिला रायपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 35 पौवा देशी शराब कीमती लगभग 5,500/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

IMG 20230730 WA0006 IMG 20230730 WA0011 IMG 20230730 WA0009 IMG 20230730 WA0010 IMG 20230730 WA0007 IMG 20230730 WA0008

Prince Fitness Raipur