रायपुर की सानिया अग्रवाल ने डिज़ाइन की मिस यूनिवर्स बनी हरनाज़ संधु की ज्वेलरी

24

Raipur| हाल ही में मिस यूनिवर्स बनी हरनाज़ संधू ने जो ज्वैलरी पहनी है वह राजधानी रायपुर निवासी समता कॉलोनी की सानिया अग्रवाल ने की है। शो में और भी कई लोगों ने उनकी डिज़ाइन की हुई ज्वैलरी पहनी है। अपने बारे में बताते हुए उन्होंने कहा “मैं राजस्थान में पाली बढ़ी। मेरी रुचि आर्ट में थी लेकिन मैंने एमबीए किया। शादी के बाद रायपुर आयी ,मन में था कि कुछ अलग करूँ”, सात साल निकल गए फिर मैंने जूलरी डिज़ाइन करना शुरू किया साथ ही उन्होंने बताया कि आज उन्हें पांच साल हो गये हैं और उनके पति राजकुमार अग्रवाल ने भी उनका बहुत सपोर्ट किया है।
उन्होंने बताया कि कैसे छोटे लेवल से काम करना शुरू किया। एक एक करके डिज़ाइन बनाना चालू किया,लोगों को पसंद आया तो आगे बढ़ने का साहस मिला। फिर सेलेब्स स्टाइलिस्ट ने अप्रोच किया क्योंकि उन्हें काम पसंद आने लगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
अभिनेत्री नीता ने की टीवी शो 'आंगन अपना' में एंट्री, इस किरदार में आएंगी नजर