रायपुर ब्रेकिंग : न बस के मालिक, न लाइसेंसी बुकिंग एजेंट, फिर भी काट रहे थे बसों के सवारी टिकट, पुलिस ने फर्जी बुकिंग एजेंटों और हाकरो पर की कार्यवाही

10
IMG 20230625 WA0005
IMG 20230625 WA0005

रायपुर। दिनांक 24.6.23 को भाटागांव अंतराज्यीय बस स्टैंड में सक्रिय फर्जी बुकिंग एजेंटों ,हाकरो के खिलाफ आ रही शिकायतों के मद्देनजर कुछ बुकिंग एजेंटों के विरुद्ध धारा 419,420,34 भादवि के तहत थाना टिकरापारा में कार्यवाही की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आफरीन ट्रेवल्स के नाम से भाटागांव चौक के पास बस टिकिट बुकिंग का धंधा चला रहे लोगो के द्वारा, गड़वा(झारखंड) के कुछ सवारियों को पकड़ कर रखने 800 रू टिकिट के जगह पर 1500 रू टिकिट काटने ,बताए गए बस के जगह पर दूसरे बस में चढ़ाने की शिकायत थाना टिकरापारा में प्राप्त हुई थी, जिसकी रिपोर्ट थाने में अप क्र 303 /23 धारा 419,420,34 भा द वि के तहत दर्ज कर, पुलिस टीम के द्वारा चिन्हित दुकान में रेड कार्यवाही किया गया.. मौके पर आफरीन ट्रेवल्स के नाम के कई फर्जी टिकट बुक ,सील , 12000 रु नगदी जप्त किए गया है। मौके पर पकड़े गए अरशद और मो कामरान ऊर्फ ने बताया कि उनके पास कोई बस नहीं है न ही बुकिंग एजेंट का लाइसेंस है न ही किसी बस सर्विस वाले ने उन्हें टिकिट काटने के लिए अधिकृत किया है।

कुछ दिनों पहले ऐसे टिकिट बुकिंग एजेंटों की दुकानों को सील करने की कार्यवाही निगम और पुलिस प्रशासन के द्वारा मिलकर किया गया था। अरशद खान ने बताया कि दुकान सील होने के बाद भाटागांव चौक के पास दूसरी दुकान किराए पर लेकर अपने साथियों के साथ काम शुरू कर दिया था। आरोपियों को अपराध धारा के तहत गिरफ्तार कर आज दिनांक 25.06.23 को ज्यूडीशियल रिमांड पर भेजा जा रहा है। आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश जारी है।

कार का कांच तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

सूचना के मुताबिक ऐसे कई फर्जी बुकिंग एजेंट बस स्टैंड भाटा गांव में सक्रिय है, वरिष्ट अधिकारियों के निर्देश पर ऐसे फर्जी बस एजेंटों हाकरो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जाएगी। पंजीबद्ध अपराध > 303/23, धारा 419,420,34 भादवि प्रार्थी शासन की ओर से।

गिरफ्तार आरोपी
1. अरशद खान वल्द अयूम खान, उम्र 22 वर्ष, निवासी संजय नगर टिकरापारा, रायपुर
2. मोह. कामरान ऊर्फ कैफ , वल्द जावेद खान, 20 वर्ष,संजय नगर टिकरापारा

Prince Fitness Raipur