छत्तीसगढ़

रायपुर : मामूली बात पर युवक को मारा चाकू, 6 आरोपी गिरफ्तार

मामूली बात पर जानलेवा हमला करने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024 08 14 at 09.55.31 (2)

रायपुर। प्रार्थिया कुमारी साहू ने थाना अभनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह भगत सिंह चौक वार्ड नंबर 07 अभनपुर में रहती है। दिनांक 15.08.2023 की रात्रि करिबन 08.30 बजे अभनपुर स्थित सरकारी अस्पताल के पीछे भगत सिंह चौक के पास यशवंत साहू उर्फ सोनू अपने साथी शिलेन्द्र साहू, समीर टण्डन, कुणाल तिवारी, नमन भारत उर्फ हनी, भोला गिलहरे, नंदू साहू, दिलीप साहू, शैलेन्द्र मसीह उर्फ बाबा के साथ अपने पास चाकू एवं हॉकी स्टीक, डण्डा रखकर कह रहे थे कि हम लोगों के खिलाफ चोरी की शिकायत कौन किया है इस मोहल्ले के लोगों में जिसमें दम है वो हमारे पास आकर बात करे कहकर शोर मचा रहा था। जिस पर प्रार्थिया के पुत्र द्वारा उन्हें मना किया गया किन्तु उनके द्वारा प्रार्थिया के पुत्र को ही तुम हमें बोलने वाले कौन होते हो कहते हुए उनके द्वारा प्रार्थिया के पुत्र के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की नियत से उस पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 390/23 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया तथा घटना के दौरान उपस्थित लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करते हुए उनके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही कर घटना में संलिप्त 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू, हॉकी स्टीक, डण्डा एवं अन्रू आलाजरब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

प्रकरण में संलिप्त 03 आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी-
(1) समीर टंडन पिता राजकुमार उम्र 20 साल निवासी ग्राम गातापार दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना अभनपुर जिला रायपुर।
(2) नमन भारत उर्फ हनी पिता राजेश भारत उम्र 19 साल निवासी ग्राम गातापार दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना अभनपुर जिला रायपुर।
(3) रोशन गिलहरे उर्फ भोला पिता स्वर्गीय पन्नालाल उम्र 26 साल निवासी वार्ड नंबर 5 अभनपुर थाना अभनपुर जिला रायपुर।
(4) दिलीप कुमार साहू पिता ईश्वर प्रसाद उम्र 27 साल निवासी वार्ड नंबर 5 अभनपुर थाना अभनपुर जिला रायपुर।
(5) नंदू उर्फ नंदकुमार साहू पिता भरत लाल उम्र 25 साल निवासी सारखी रोड अभनपुर थाना अभनपुर जिला रायपुर।
(6) शैलेंद्र मसीहा मसीह उर्फ कुक्कू उर्फ बाबा पिता सुनील मसीह उम्र साल निवासी सेकंड अभनपुर बस्ती वार्ड नंबर 6 थाना अभनपुर जिला रायपुर।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button