रायपुर में पुरानी रंजिश को लेकर युवक और उसके पिता पर जानलेवा हमला, 07 गिरफ्तार

19
IMG 20230803 WA0001
IMG 20230803 WA0001

रायपुर। प्रार्थिया सुल्ताना बेगम ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह नवभारत प्रेस के पीछे रजबंधा तालाब पार अपने परिवार के साथ रहती है। दिनांक 01.08.2023 के रात्रि करीबन 10.15 बजे प्रार्थीया के ननद का लडका जुनैद एवं मोहल्ले का लड़का अयान घर के बाहर रोड पर खड़े थे उसी दौरान मौहल्ले का एक लड़का वहां आया तथा किसी बात को लेकर जुनैद के साथ लड़ाई करने लगा, लड़ाई होता देख प्रार्थीया के पुत्र आसिफ ने लड़ाई को छुड़वाते हुये उक्त लड़के व जुनैद दोनों को डांटा जिससे वह लड़का वहां से गाली गलौच करते हुये कुछ देर बाद वहां से चला गया। कुछ देर पश्चात् वह लड़का अपनी मौसी पदमनी ऊर्फ गुलशन और वाहिद, हीरा, असफाक एवं अन्य साथियों के साथ तलवार, चाकू, डण्डा, प्लास्टिक का बेत लेकर प्रार्थीया के घर के पास आकर आसिफ कहां है बोलकर अश्लील गाली गलौच करने लगे। इसी दौरान उनके द्वारा जान से मारने की नियत से प्रार्थिया के पुत्र आसिफ के साथ हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए अपने पास रखे चाकू से आसिफ पर वार कर गंभीर चोट पहुंचाये, इसी दौरान प्रार्थिया के पति द्वारा बीच-बचाव करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा प्रार्थिया के पति पर भी तलवार, चाकू एवं डण्डा से वार कर गंभीर चोट पहुंचाया गया। जिसस आरोपियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 165/23 धारा 147, 148, 149, 294, 307, 323, 427, 457, 506 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी मौदहापारा को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध प्रार्थिया सहित आसपास के लोगांे से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही कर प्रकरण में संलिप्त 05 आरोपी मोह. वाहिद, देवनारायण साहू, हीरा छूरा, मोह. आमिर उर्फ बद्री, साहिल अली एवं विधि के साथ संघर्षरत 02 बालकों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से घटना मंे प्रयुक्त चाकू, तलवार एवं अन्य आलाजरब जप्त* कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

मुख्यमंत्री की घोषणा हुई पुरी

प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार-
01. मोह. वाहिद पिता मोह. हबीब उम्र 22 साल निवासी बी.एस.यू.पी. कॉलोनी ब्लॉक नं. 9 म.नं. 18 पुरानी बस्ती रायपुर।
02. देवनारायण छुरा उर्फ गोलू पिता स्व. जगमोहन साहू उम्र 21 साल निवासी चूना भठ्ठी काली मंदिर के पास थाना गंज रायपुर।
03. हीरा छुरा पिता भीखू छुरा उम्र 22 साल निवासी लाल गंगा शॉपिंग मॉल के पीछे राजीव आवास कॉलोनी बांसटाल रायपुर ।
04. मोह. आमिर उर्फ बद्री पिता मोह. अशरफ उम्र 22 साल निवासी दुर्गा नगर बीरगांव हिमानी किराना स्टोर्स के पास उरला।
05. साहील अली पिता अकरम अली उम्र 20 साल निवासी संताषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर।
06. विधि के साथ संघर्षरत् 02 बालक।

Prince Fitness Raipur