रायपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, नौकरी का झांसा देकर जांजगीर चांपा, सरगुजा के गरीब लड़कियों से देह व्यापार कराने वाली महिला गिरफ्तार


रायपुर। 1 जून 2025 : रायपुर पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक महिला दलाल को गिरफ्तार किया है। आरोपिया, रूषा खरे, सारंगढ़, जांजगीर-चांपा और सरगुजा जैसे क्षेत्रों से गरीब लड़कियों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर रायपुर लाती थी और फिर उन्हें देह व्यापार के दलदल में धकेल देती थी। यह रैकेट शहर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत भाटागांव स्थित इटालिया हाउस के एक किराए के मकान से संचालित हो रहा था।


ये भी पढ़ें
दिनांक 31 मई 2025 को थाना पुरानी बस्ती पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इटालिया हाउस, भाटागांव में एक किराए के मकान में अनैतिक देह व्यापार का अड्डा संचालित किया जा रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती के नेतृत्व में एक टीम गठित कर रेड कार्रवाई की योजना बनाई गई।
पुलिस ने एक पाइंटर को ₹1500 देकर ग्राहक के तौर पर भेजा। पाइंटर के इशारे पर पुलिस टीम ने उक्त मकान पर दबिश दी। अंदर मुख्य आरोपिया श्रीमती रूषा खरे (38 वर्ष) पति धनउ खरे, निवासी अंबेडकर नगर पेंड्रावन, थाना सरसीवा, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के साथ तीन अन्य लड़कियां मिलीं।
ये भी पढ़ें
दिल दहला देने वाली वारदात: पति को बंधक बनाकर पत्नी से गैंगरेप, चार आरोपी हिरासत में
पीड़िताओं ने बताई आपबीती
पूछताछ में पीड़ित लड़कियों ने बताया कि रूषा खरे उन्हें अच्छे काम और अधिक पैसे का लालच देकर रायपुर लाई थी और यहां उनसे जबरदस्ती देह व्यापार करा रही थी।
आपत्तिजनक सामग्री बरामद
आरोपिया रूषा खरे की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से पाइंटर द्वारा दिए गए ₹1500 नकद, दो नए कंडोम, पांच फटे कंडोम रैपर और सात इस्तेमाल किए हुए कंडोम बरामद किए गए।
पुलिस ने अपराध क्रमांक 224/2025 के तहत धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपिया रूषा खरे को दिनांक 31.05.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। पुलिस इस मामले में एक अन्य आरोपी डेविड की भी तलाश कर रही है।
इस सफल कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश देवांगन, निरीक्षक योगेश कश्यप, उपनिरीक्षक शिशुपाल चंद्रवंशी, महिला प्रधान आरक्षक योगिता मिश्रा, महिला आरक्षक कावेरी चक्रवर्ती तथा अन्य आरक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस शहर में इस तरह के अन्य अवैध गतिविधियों पर भी नजर बनाए हुए है।