रायपुर : विकलांग की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

9
IMG 20230713 WA0001
IMG 20230713 WA0001

रायपुर। प्रार्थिया रजनी साहू निवासी ग्राम पुटपुरा थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार हाल कमल विहार गेट के पास बना शौचालय भवन कमल विहार रायपुर ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने पति, बच्चे एवं बहन के साथ पिछले एक सप्ताह से उक्त स्थान में रहते है तथा सामने बने काम्पलेक्स के बरामदा में एक व्यक्ति रहता था जिसे वह नहीं जानती, व्यक्ति विकलांग है, बायां पैर कमजोर जैसा है तथा उसका दाहिना हाथ कलाई के पास से कटा हुआ है। दिनांक 06.07.23 की रात्रि करीबन 09ः30 बजे उक्त व्यक्ति एक अन्य व्यक्ति के साथ जिसे प्रार्थिया नहीं जानती के साथ बाहर बैठकर बरामदा में शराब पी रहे थे, कि प्रार्थिया सुबह उठकर देखी तो सामने बरामदा में अज्ञात विकलांग व्यक्ति का शव पड़ा था उसके माथा में गहरा चोट दिखाई दे रहा था, खून बिखरा पड़ा था तथा पास में ही खून से सना हुआ एक पत्थर पड़ा था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने विकलांग व्यक्ति के माथे में पत्थर से मारकर चोट पहुंचाया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 151/23 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

उक्त अंधेकत्ल की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नीरज चन्द्राकर, नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर श्री जितेन्द्र चन्द्राकर, उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी मुजगहन को अज्ञात मृतक व अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मुजगहन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया सहित आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात मृतक व अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।

सीजी ब्रेकिंग - कोरोना से दिवंगत मीडिया कर्मी के आश्रितों को मिलेगी पांच लाख रूपए की सहायता

चंूकि प्रकरण में मृतक भी अज्ञात था जो भिक्षा मांगकर अपना जीवन यापन करता था तथा उसकी पहचान करने में काफी कठिनाई हो रही थीं। टीम के सदस्यों द्वारा मृतक व अज्ञात आरोपी की पतासाजी के संबंध में आसपास पूछताछ व तस्दीक करने के साथ ही घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही प्राप्त अन्य साक्ष्यों के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा आरोपी की पहचान जिला मुंगेली के सरगांव निवासी दीपक साहू के रूप में की गई। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया, किंतु आरोपी को इस बात की भनक लग चुकी थी कि उसे पुलिस ढूंढ रहीं है, जिस पर वह अलग – अलग स्थानों में फरार होकर बार – बार अपना लोकेशन बदल रहा था। इसी दौरान अंततः टीम के सदस्यों को आरोपी की उपस्थिति जिला कोरबा मे होना पाया गया, जिस पर टीम के सदस्य कोरबा रवाना होकर आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी को कोरबा के गेवरा कुसमुण्डा से पकड़ा गया।

पूछताछ में आरोपी दीपक साहू ने बताया कि वह जिला बलौदा बाजार के भाटापारा में अपने मामा के घर रहता है तथा बीच – बीच में रायपुर आकर मजदूरी का काम करता था। दिनांक घटना को भी वह रायपुर आकर काम करने के बाद शराब पीने हेतु भाठगांव स्थित शराब दुकान से शराब खरीदकर पी रहा था इसी दौरान मृतक भी वहां आया तथा मृतक से आरोपी से पीने हेतु शराब मांगा जिस पर आरोपी उसे शराब पिलाया, इसी दौरान आरोपी ने मृतक को बताया कि उसके पास एक मोबाईल फोन है जिसे वह बिक्री करना चाहता है, जिस पर दोनों एक व्यक्ति के पास जाकर मोबाईल फोन को बिक्री कर रकम प्राप्त किये। फिर दोनों पुनः कमल विहार स्थित शराब दुकान जाकर शराब पिये एवं 01 पौवा शराब लेकर घटना स्थल पर आये जहां दोनों शराब पी रहे थे, इसी दौरान मृतक ने आरोपी से पैसों की मांग किया जिस पर दोनों के मध्य विवाद व गाली गलौच होने लगा जिससे आरोपी दीपक साहू आवेश में आकर पास पड़े हुए पत्थर से मृतक के सिर पर ताबड़तोड़ वार किया जिससे उसकी मृत्यु हो गई तथा आरोपी वहां से फरार हो गया।

वन विभाग की कार्रवाई: दो आरा मशीन हुए सील

आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित 01 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।                                  IMG 20230713 WA0002

गिरफ्तार आरोपी- दीपक साहू पिता बाबू लाल साहू उम्र 24 साल निवासी सरगांव जिला मुंगेली। हाल पता – भाटापारा जिला बलौदा बाजार।

कार्यवाही में निरीक्षक दीपेश जायसवाल थाना प्रभारी मुजगहन, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उपनिरीक्षक सिकंदर कुर्रे, सउनि. किशोर सेठ, प्र.आर. अनिल पाण्डेय, गुरूदयाल सिंह, महेन्द्र राजपूत, आर. उपेन्द्र यादव, भूपेन्द्र मिश्रा, सुरेश देशमुख तथा थाना मुजगहन से उपनिरीक्षक एस.एल.गोरले, प्र.आर. रोबिन तिग्गा एवं आर. धनेन्द्र जोशी की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Prince Fitness Raipur