रायपुर : सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

6
IMG 20230720 182703
IMG 20230720 182703

रायपुर। प्रार्थी आलोक पटेल ने थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह हर्षित रत्न अग्रसेन भवन टाटीबंध में रहता है तथा भारत सरकार के उपक्रम में मुम्बई में रहकर कार्य करता है। प्रार्थी दिनांक 06.05.23 को रायपुर आया था, कुछ दिन रहने के उपरांत प्रार्थी परिवार के साथ घर में ताला लगाकर दिनांक 19.05.2023 को मुम्बई चले गया था। दिनांक 21.06.2023 को प्रार्थी कोे उसके पड़ोसी से जानकारी हुई की उसके घर का ताला टूटा हुआ है तथा प्रार्थी के घर की बाई ने बताया की घर में चोरी हुआ है। सूचना पर दिनांक 21.06.23 को प्रार्थी घर पहुंचा तो देखा कि घर के दरवाजो का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर कमरो को चेक किया तो समान फैला हुआ था, अलमारीयों का ताला टूटा हुआ था तथा उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम नही था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सुने मकान का ताला तोडकर घर अंदर प्रवेश कर आलमारियों का ताला तोड़कर उसमें रखे मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 261/23 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

चोरी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री जय प्रकाश बढ़ई, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री मयंक गुर्जर(भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा, थाना प्रभारी आमानाका तथा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिला अस्पताल पंडरी में 24 बिस्तरों का आईसीयू प्रारंभ

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही घर में काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ करने के साथ ही पूर्व में काम छोड़ चुके कर्मचारियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर उनकी तस्दीक की जा रही थी। अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। तरीका वारदात के आधार पर चोरी की उक्त घटना को किसी बाहरी गिरोह द्वारा अंजाम देना प्रतीत हो रहा था जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा बाहरी गिरोह को फोकस करते हुए कार्य करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी विशलेषण के माध्यम से भी अज्ञात अरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने के साथ ही आरोपी की उपस्थिति पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना में होना पाया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम के सदस्यों को पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा साउथ 24 परगना पहुंच कर लगातार कैम्प कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपी खुर्शीद खान को पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी खुर्शीद खान से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य साथी शेख अल्ताफ एवं रबिउल काजी उर्फ नैकरों के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देने के साथ ही चोरी करने के पूर्व रेकी करना एवं आरोपी रबिउल काजी उर्फ नैकरों को उड़ीसा में होना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उड़ीसा रवाना होकर आरोपी रबिउल काजी उर्फ नैकरो की पतासाजी करतेे हुए आरोपी रबिउल काजी उर्फ नैकरों को उड़ीसा से पकड़ा गया।

प्रदेश के 21 जिलों में कोरोना का नया मामला नहीं, पॉजिटिविटी दर 0.07 प्रतिशत

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 02 जोड़ी चांदी की पायल तथा 7,000/- रूपये नगदी रकम एवं घटना में प्रयुक्त आला जरब जप्त किया गया। चोरी के अन्य मशरूका के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी शेख अल्ताफ द्वारा सोने चांदी के जेवरातों को लेकर बांग्लादेश फरार होना बताया गया।

प्रकरण में संलिप्त आरोपी शेख अल्ताफ फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तार आरोपी-
01. खुर्शीद खान पिता स्व. सुलेमान खान उम्र 29 साल निवासी फरीदपुर स्कूल मार्ट थाना बरईपुर जिला साउथ 24 परगना पश्चिम बंगाल।
02. रबिउल काजी उर्फ नैकरो पिता मोइनउद्दीन काजी उम्र 31 साल निवासी 66, डीसी डी, रोड तांगड़ा थाना तांगड़ा कलकत्ता पश्चिम बंगाल।

Prince Fitness Raipur