रायपुर : स्कूल के पास ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित करते 5 सटोरिये गिरफ्तार

22
IMG 20230720 WA0012
IMG 20230720 WA0012

रायपुर। छ.ग. शासन द्वारा जुआ एवं सट्टा पर पूर्ण रूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा व ऑन लाईन सट्टा पर नवीन कानून/अधिनियम पारित कर समसत पुलिस अधीक्षक छ.ग. को जुआ सट्टा एवं ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वालों पर नवीन कानूनी/अधिनियम के तहत् कार्यवाही कर इस पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये हैं शासन के मंशानुसार रायपुर जिले में सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपतित्र अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एसीसीयू को निर्देशित किया गया हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

इसी तारतम्य में दिनॉक 19.07.2023 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना अभनपुर क्षेत्रांतर्गत कठिया चौक स्थित ग्रेसियस स्कूल के पास कुछ व्यक्ति ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नीरज चंद्राकर द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी अभनपुर को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।

पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम संदीप टेटे, देव कुर्रे, बीरेन्द्र सारथी, कुणाल यादव एवं राहुल कुम्हार होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके मोबाईल फोन एवं लैपटॉप को चेक करने पर उनके द्वारा क्रिकेट 99, बेट भाई 9, बेटबुक 237 एवं अन्य साईट के माध्यम से ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित करना पाये जाने सहित कई बैंक खातों में सट्टा के पैसांे का लेन-देन करना भी पाया गया। जिस पर पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त कुल 18 नग मोबाईल फोन, 02 नग लैपटॉप, 01 नग कैलक्यूलेटर तथा 01 नग एक्सटेंशन बॉक्स जुमला कीमती लगभग 4,00,000/- रूपये जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 326/23 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 07 एवं 08 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

चेेटीचण्ड्र महोत्सव पर नगर निगम व नगर पालिका क्षेत्रों में होगा अवकाश: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

आरोपियों के द्वारा सट्टे के रकम लेन-देन हेतु उपयोग किये जाने वाले बैंक खातों की विस्तृत जांच की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी
01. संदीप टेटे पिता अमुल्य टेटे उम्र 21 साल निवासी देवपुरी गुलाब नगर किरण फैंसी स्टोर्स के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
02 देव कुर्रे पिता राजेश कुर्रे उम्र 20 साल निवासी पोस्ट आफिस वार्ड आमातालाब गौरव पथ रोड धमतरी।
03 बीरेन्द्र सारथी पिता शत्रुहन लाल सारथी उम्र 23 साल निवासी ग्राम बरगांव थाना नवागढ जिला जांजगीर।04 कुणाल यादव पिता मनोज यादव उम्र 19 साल निवासी रानी सागर पारा सक्ति थाना जिला सक्ति।
05 राहुल कुम्हार पिता रामकिरतन कुम्हार उम्र 24 साल निवासी अमलीडीह हायर सेकैण्ड्री स्कूल के पीछे थाना न्यूराजेन्द्र नगर रायपुर।

Prince Fitness Raipur