राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चेम्बर भवन में ध्वजारोहण किया गया

43
Screenshot 2023 0815 164817
Screenshot 2023 0815 164817

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी ,विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर चेम्बर कार्यालय- चै.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में ध्वजारोहण किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

कार्यक्रम के पूर्व सर्वप्रथम पूजा-अर्चना कर भारत माता एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर में माल्यार्पण, गुलाल व पुष्प अर्पित किया गया । पश्चात चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी द्वारा प्रातःठीक 9.30 बजे ध्वजारोहण किया गया।

ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान एवं भारत माता का जयघोष किया गया एवं सभी पदाधिकारियों,व्यापारी सदस्यों एवं उद्योगपति बंधुओं को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर चेम्बर सलाहकार-अमर गिदवानी, दीपक बल्लेवार, जितेंद्र दोशी, परमानंद जैन (गणेश सायकल), परमानंद जैन (राईस मिल), सुरिन्दर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष- विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, प्रदेश प्रभारी आईटी सेल- कैलाश खेमानी, कार्यालय प्रभारी नरेश गंगवानी, कार्यकारी महामंत्री- कपिल दोशी, पुर्व कोषाध्यक्ष- प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष-हीरा माखीजा, अमृत लाल पटेल,नरेन्द्र हरचंदानी, पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा, मनोज कुमार जैन, भरत जैन, जय नानवानी, संगठन मंत्री- महेंद्र कुमार बगरोडीया, मंत्री- शंकर बजाज, राजेन्द्र खटवानी, राकेश (जनक) वाधवानी, जयराम कुकरेजा, दिलीप इसरानी, विक्रांत राठौर, अमर ध्ंिागानी, प्रदेश सांस्कृतिक प्रभारी- आलोक शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य- सतीश श्रीवास्तव, युवा चेम्बर महामंत्री कांति पटेल, उपाध्यक्ष-विपुल पटेल, हिमांशु वर्मा, दिलीप पंसारी अध्यक्ष-छत्तीसगढ़ पान व्यापारी संघ, लखमशी पटेल अध्यक्ष- छत्तीसगढ़ टिम्बर व्यापारी संघ, जीवत बजाज अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता एवं विक्रेता संघ, लोकेश जैन, सी.ए. मुकेश मोटवानी, परमिंदर खनूजा, नागेंद्र तिवारी, मनोज गुप्ता, पीताम्बर कोडवानी, संजय जयसिंघ, वासु माखीजा, दीपक विधानी, नरेश ठक्कर सहित अनेक व्यापारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Prince Fitness Raipur
भीषण सड़क हादसा : होली मनाने घर से निकले 3 युवक हुये हादसे का शिकार, हुई मौत