रोटरी ने हर्षोलास से मनाया शाला प्रवेश उत्सव

17
d92a0dab 2f7a 4493 9bc6 c5a15ba43466
रोटरी ने हर्षोलास से मनाया शाला प्रवेश उत्सव

रायपुर। सौ कुसुम ताई दाबके प्राथमिक शाला तात्यापारा मे आज 80 छात्र छात्राओं व शिक्षकों की उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व एवं आवश्यकता के बारे में जानकारी दी , एवं छात्रों को कापी , लेखन सामग्री व पुस्तकों का वितरण भी किया ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

नौनिहालों को जैसे ही यह सामग्री प्राप्त हुई उनके चेहरों पर खुशी आ गई । प्रोजेक्ट चेयरमेन डॉ राकेश पांडे ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें अपने गुरुजनों का आदर कर उनके मार्गदर्शन में सफलता कैसे प्राप्त करें इस पर अपने विचार व्यक्त किए। सचिव जयंत कुमार थोरात ने कहा कि पढ़ाई के साथ ही साथ खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में भी छात्र बढ़ चरकर हिस्सा ले और वर्तमान परिवेश मे शिक्षा के बदलते स्वरूप को अपनाकर शाला में लगे स्मार्ट टीवी से शिक्षा प्राप्त करने के अभ्यस्त बने क्योंकि भविष्य में अधिकांश पढ़ाई अब इसी स्मार्ट रूम के माध्यम से होनी है। कार्यक्रम का संचालन प्रधानपाठक जितेंद्र सेन द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्लब के पूर्व प्रांतपाल सुभाष साहू , नमो चंद मोरियानी , अंजली शितूत भी उपस्थित रहे । शेखर अमीन जी के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई ।

Prince Fitness Raipur
प्रतिबंधित पॉलीथिन जप्त करने शहर भर में छापा, 6000 किलो से भी अधिक पालीथिन जप्त