वायु सेना भर्ती मार्गदर्शन कार्यक्रम: स्वर्गीय रामचंद्र सिंह देव कृषि महाविद्यालय में छात्रों को मिला देश सेवा का संदेश

बैकुंठपुर, 3 जून 2025 – “देश की सेवा, प्रथम सेवा: वायु सेना भारत सरकार” इस प्रेरणास्पद मूलमंत्र को केंद्र में रखकर आज स्वर्गीय रामचंद्र सिंह देव कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में एक विशेष मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय वायु सेना एवं अग्निवीर सेना में भर्ती प्रक्रिया, पात्रता तथा देश सेवा के अवसरों की जानकारी देना था।

कार्यक्रम में बीएससी कृषि ऑनर्स के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता श्री सुशांत सिंह (JWO) ने विस्तारपूर्वक बताया कि युवा किस प्रकार भारतीय वायु सेना एवं अग्निवीर सेना का हिस्सा बनकर देश सेवा कर सकते हैं और अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। उन्होंने चयन प्रक्रिया, आवश्यक शारीरिक एवं मानसिक योग्यता, प्रशिक्षण के स्तर और सेवा के दौरान मिलने वाले लाभों पर भी प्रकाश डाला।

इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच आपसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता ने की। कार्यक्रम में श्री रोहित (CPL), श्री के.के. गुप्ता (प्राचार्य, जीविका महाविद्यालय), श्री मारुति शर्मा (जिला परियोजना अधिकारी), श्री संदीप (कलेक्टर कार्यालय, बैकुंठपुर) तथा महाविद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अंत में डॉ. संजय कुमार घृतलहरे (सहायक प्राध्यापक) ने सभी अतिथियों, वक्ताओं एवं प्रतिभागियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध हुआ, जिसमें उन्होंने न केवल देश सेवा की भावना को जाना बल्कि सेना में करियर बनाने की संभावनाओं को भी समझा।

Advertisement

Related Articles