विधायक व कांग्रेस पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर युवाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश

14
7ab56123 84ba 45b3 8559 5d6e194e9882
विधायक व कांग्रेस पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर युवाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश

रायपुर। धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उधोराम जी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा के समक्ष आज ग्राम पंचायत बरबंदा के युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की रीति नीति और जन हितेषी कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए इसमें आज प्रमुख रूप से योगेश कुमार बघेल,दीपक चेलक,राकेश बघेल, भीष्म ढीढ़ी,पंकज गजेंद्र,जितेंद्र चेलक, अजय घीवर,अभय पटेल अन्य लोगो ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

इस अवसर में विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा कहा आज निश्चित ही आज युवाओं का कांग्रेस पार्टी के प्रति दिन प्रतिदिन विश्वास बढ़ रहा हैं लगातार प्रदेश में चहुमुखी विकास कार्य हो रहा है जिससे युवा महिला पुरुष किसान सभी खुशहाल हैं और प्रदेश विकास की एक नई गाथा लिखी जा रही है यही कारण है कि आज लोग कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहे हैं विशेषकर युवा वर्ग जिन्हें अपना स्वर्णिम भविष्य दिख रहा है जिससे लोग पार्टी से जुड़ रहे है।
इस अवसर में प्रमुख रूप पार्टी के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Prince Fitness Raipur
रायपुर : शहर में कट्टा लेकर घूम रहा था, पुलिस ने किया गिरफ्तार