रायपुर। राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव, सचिव एवं कार्यकारी समिति का गठन एवं विस्तार किया गया है, जिसमें कसडोल विधानसभा के ग्राम तुरमा निवासी बलौदा बाजार कांग्रेस जिला महामंत्री एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के जिला अध्यक्ष विमल साहू को प्रदेश कांग्रेस सचिव नियुक्त किया गया है।

विमल साहू ने वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उनका पुर्ण कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करेंगे और कांग्रेस पार्ट की तरह सदैव देश और राज्य के प्रत्येक नागरिक के हितों के लिए हमेशा अग्रसर रहेंगे। उनकी नियुक्ति पर जिला एवं प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ता एवं शुभचिंतको ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
