विमल साहू ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गर्मजोशी से प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का किया भव्य स्वागत कर दी बधाई

20
IMG 20230716 WA0003
IMG 20230716 WA0003

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का जन्मदिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा मनाने का सिलसिला कल दिनभर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक चलता रहा। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री बैज के जन्मदिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा मनाया गया साथ ही साथ श्री‌ बैज के दिल्ली से छत्तीसगढ़ पहुंचने तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा गर्मजोशी के‌ साथ भव्य स्वागत किया गया। इसी कड़ी में बलौदाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के एवम बलौदाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री विमल साहू ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गर्मजोशी के साथ श्री‌ बैज का भव्य स्वागत किया। विमल साहू का पोस्टर कसडोल, रायपुर से लेकर दिल्ली तक लगा हुआ है। श्री बैज को छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के‌ बाद स्वागत बधाई,देने‌ का जो सिलसिला शुरू हुआ वह आज भी जारी रहा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

विमल साहू ने ‌छत्तीसगढ़ ही‌ नही दिल्ली में भी श्री बैज को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने पर बैनर पोस्टर लगाकर श्री बैज का स्वागत किया है , केक काटकर राजीव भवन में ,बैलून छोड़कर और एयरपोर्ट में बैंड बाजा के साथ स्वागत किया यह पूरे चर्चा का विषय बना हुआ है। साहू के समर्थकों द्वारा जो तख्ती के द्वारा स्वागत किया गया वह सबसे यूनिक और चर्चा का विषय बना हुआ है ।श्री साहू बताया कि दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर कांग्रेसियों में खुशी की‌ लहर है। कार्यकर्ताओं में उत्साह जोश है और इसी ऊर्जा के साथ आगामी विधानसभा एवं ‌लोकसभा चुनाव मैदान में उतर कर कांग्रेस की प्रदेश में एक बार जीत‌ दिलाकर कांग्रेस की सरकार बनाना है।

Prince Fitness Raipur
मुख्यमंत्री को साहू समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का आमंत्रण