वेदराम मनहरे ने ग्राम गुल्लू में ग्रामीणों के साथ सुना प्रधानमंत्री के मन की बात

18
IMG 20230731 WA0002
IMG 20230731 WA0002

आरंग। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को लाइव प्रसारित होने वाले कार्यक्रम मन की बात के 103 वे एपिसोड को भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री वेदराम मनहरे ने आरंग मंडल के ग्राम गुल्लू में भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं व ग्रामवासियों के साथ कार्यक्रम के माध्यम से मोदीजी के विचारों को सुना। मन की बात कार्यक्रम से प्रधानमंत्री ने बाबा अमरनाथ व काशी विश्वनाथ में पर्यटकों की बढ़ती संख्या , एक दिन में उत्तरप्रदेश में 30 करोड़ पौधरोपण के रिकॉर्ड ,देशभर में नवनिर्मित अमृत सरोवरों माध्यम से जलसंरक्षण व संवर्धन , नशामुक्ति हेतु चलाए गए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

अभियान , मुस्लिम महिलाओं के हज यात्रा सहित विभिन्न विषयों पर अपने विचारों को साझा किए । साथ ही देश मे वीर शहीदों के सम्मान में मेरी माटी मेरा देश अभियान शुरू होगा । इसके तहत देशभर में अमर बलिदानों के स्मृति में अनेक कार्यक्रम आयोजित होगा । देशभर में अमृत कलश यात्रा भी निकाली जाएगी । व इस वर्ष भी हर घर तिरंगा लगाने की अपील की । इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री वेदराम मनहरे ने कहा कि प्रधानमंत्री के विचारों व भावनाओं को सुनकर हम सभी के भीतर आत्मविश्वास की नई ऊर्जा का संचार होता है । व नई सोच व नई दिशा के साथ मार्गदर्शन प्राप्त होता है । उक्त कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष समोदा लखन साहू , मण्डल महामंत्री देवनाथ साहू ,सांसद प्रतिनिधि बेदराम खूंटे , सत्यार्थ साहू , मंडल मंत्री अशोक यादव ,आलोक गुप्ता ,रेवाराम साहू , होरी साहू , परमेश्वर धीवर , रोहित पटेल , पंकज पटेल , विजय साहू ,नीलकंठ साहू ,मंशाराम बंजारे , नरेश साहू ,नागेश शुक्ला, सुमीत घृतलहरे ,नरेश साहू , पकलु पटेल , कामदेव ,किशन साहू , शिवकुमार ध्रुव ,भालचंद , परमेश्वर लोधी,देवीदयाल यादव ,दिलीप धीवर ,रामू लोधी ,दशरथ साहू ,देवनाथ साहू ,कामदेव टांडेकर व अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।

Prince Fitness Raipur
कैट सी.जी. चैप्टर ने “व्यापारी संवाद“ राष्ट्रीय अभियान के तहत होलसेल एवं रिटेल फुटवेयर एसोसियेशन तथा होम एम्पलायेन्स एण्ड़ स्टील बरतन एसोसियेशन के व्यापारियों की समस्याओं से अवगत हुए