छत्तीसगढ़

व्यापारियों की प्रमुख मांगों को लेकर चेम्बर का प्रतिनिधि मंडल मिला मुख्य सचिव अमिताभ जैन से 

WhatsApp Image 2024 08 14 at 09.55.31 (2)

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज चेंबर अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने चेंबर की प्रमुख मांगों को लेकर मंत्रालय में श्री अमिताभ जैन जी, मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन से मुलाकात की जिस पर मुख्यसचिव महोदय ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए उक्त मांगों पर उचित कदम उठाने की बात कही जिसके लिए चेंबर प्रतिनिधि मंडल ने उनका आभार व्यक्त किया।

चेंबर अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने बताया कि चेंबर प्रतिनिधि मंडल श्री अमिताभ जैन जी, मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन से मिला और अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा।

श्री पारवानी ने कहा कि निम्न मांगे हंै जो मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन के समक्ष रखी गई जैसे-चेंबर भवन हेतु रियायती दर पर भूमि उपलब्ध कराने बाबत, छोटे व्यापारियों को हाफ बिजली बिल योजना के तहत शामिल करने हेतु, महत्वकांक्षी योजना ‘‘होलसेल कॉरिडोर‘‘ को शीघ्रताशीघ्र मूर्त रूप प्रदान करने बाबत, प्रदेश स्तर पर स्मार्ट बाजार योजना के गतिशील क्रियान्वयन हेतु, नियमितिकरण योजना को 31 मार्च 2024 तक बढ़ाने हेतु, थोक बाजार सरदार वल्लभ भाई पटेल मार्केट की फ्रीहोल्ड शुल्क से संबंधित समस्या के निराकरण बाबत, राज्य में औद्योगिक प्रयोजन हेतु ‘‘भू जल दोहन‘‘ जल-कर के युक्तियुक्त करण हेतु,व्यापारिक संस्थानों में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मल्टीकनेक्शन बिजली मीटर देने हेतु निवेदन, पंडरी में जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क के निर्माण हेतु निवेदन, डूमरतराई थोक किराना एवं अनाज बाजार में पानी व्यवस्था नियमित करने बाबत, मंडी शुल्क एवं कृषक कल्याण शुल्क में ट्रेडर्स व्यापारियों को छूट देने बाबत, किराना एवं दलहन आयातकों पर कृषि मंडी एवं कृषक कल्याण शुल्क में छूट आदि के संबंध में सार्थक चर्चा की
इस अवसर पर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा,डाक्टर राकेश गुप्ता कार्यकारी अध्यक्ष- राजेन्द्र जग्गी, मनमोहन अग्रवाल उपस्थित थे।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button