व्हाट्सएप के ये 5 शानदार फीचर्स आपको बना देंगे ‘प्रो’ यूजर, क्या आप जानते हैं इनके बारे में?

नई दिल्ली। व्हाट्सएप अब केवल दोस्तों और परिवार से जुड़ने का माध्यम नहीं रहा, बल्कि यह हमारे दैनिक और व्यावसायिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। फोटो-वीडियो शेयर करने से लेकर जरूरी डॉक्यूमेंट भेजने और पेमेंट करने तक, सब कुछ व्हाट्सएप पर मिनटों में संभव है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ऐप में कई ऐसे बेहतरीन फीचर्स भी छिपे हैं जो आपके अनुभव को और भी बेहतर बना सकते हैं और आपका कीमती समय बचा सकते हैं?

ये भी पढ़ें –Oppo Reno 14 Pro 5G भारत में लॉन्च: 6200mAh की दमदार बैटरी और 50MP ट्रिपल कैमरे से लैस, जानिए कीमत और सारे फीचर्स

आइए जानते हैं व्हाट्सएप के ऐसे ही 5 शानदार फीचर्स के बारे में जो आपको एक आम यूजर से ‘प्रो यूजर’ बना देंगे।

1. गलती से भेजा मैसेज? 15 मिनट के अंदर करें एडिट
कई बार जल्दबाजी में हम गलत मैसेज भेज देते हैं, जिससे शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। लेकिन अब व्हाट्सएप ने इसका समाधान दे दिया है। यूजर्स अब भेजे गए किसी भी मैसेज को 15 मिनट के भीतर एडिट कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस भेजे गए मैसेज को देर तक दबाना है और ‘एडिट’ विकल्प चुनकर उसे ठीक करना है।

2. भेजने से पहले सुनें अपना वॉइस मैसेज
अब वॉइस मैसेज भेजते समय गलती होने की चिंता खत्म हो गई है। व्हाट्सएप के नए फीचर की मदद से आप वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करने के बाद उसे भेजने से पहले सुन सकते हैं। इसके लिए माइक आइकन को ऊपर की ओर स्लाइड करके रिकॉर्डिंग लॉक करें, रिकॉर्डिंग पूरी होने पर प्ले बटन से उसे सुनें और अगर सब ठीक लगे तभी भेजें।

3. मिनटों में करें पैसे ट्रांसफर
व्हाट्सएप ने UPI पेमेंट को अपने प्लेटफॉर्म पर बेहद आसान बना दिया है। अब आपको पैसे भेजने के लिए किसी दूसरे ऐप पर जाने की जरूरत नहीं है। आप किसी भी चैट में अटैचमेंट आइकन के पास मौजूद ‘₹’ के निशान पर क्लिक करके, अमाउंट डालकर सीधे संपर्क के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

4. पसंदीदा चैट को रखें सबसे ऊपर
अगर आप किसी खास व्यक्ति या ग्रुप के मैसेज को कभी मिस नहीं करना चाहते, तो ‘पिन चैट’ फीचर आपके लिए ही है। आप किसी भी चैट को देर तक दबाकर ‘पिन’ विकल्प चुन सकते हैं। ऐसा करने से वह चैट हमेशा आपकी चैट लिस्ट में सबसे ऊपर दिखाई देगी, चाहे कितने भी नए मैसेज क्यों न आ जाएं।

5. प्राइवेसी के लिए ‘डिसअपीयरिंग मैसेज’
अगर आप अपनी चैट की प्राइवेसी को लेकर सतर्क रहते हैं, तो ‘डिसअपीयरिंग मैसेज’ फीचर बहुत काम का है। इसे ऑन करने के बाद आपके द्वारा सेट किए गए समय (24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन) के बाद उस चैट के मैसेज अपने आप गायब हो जाएंगे। इसे एक्टिवेट करने के लिए चैट की प्रोफाइल में जाकर ‘Disappearing Messages’ को ऑन करें।

व्हाट्सएप के ये फीचर्स न केवल यूजर्स का समय बचाते हैं, बल्कि उनके काम को भी आसान और सुरक्षित बनाते हैं। इन फीचर्स का इस्तेमाल करके कोई भी यूजर अपने व्हाट्सएप चलाने के अनुभव को बेहतर बना सकता है।

Advertisement

Related Articles