नवगछिया न्यू पुलिस लाइन में शराब के नशे में शुक्रवार देर रात सिपाही जयबदन सिंह ने महिला सहकर्मी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला सिपाही ने जब हल्ला किया तो वहां अन्य सिपाही पहुंच गई और विरोध करते हुए जयबदन सिंह को धक्का मारते हुए पुरुष बैरक तक ले गई।
उन लोगों ने घटना की जानकारी नवगछिया थाना, डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार पांडे, नवगछिया थाना प्रभारी भारत भूषण, मेजर और महिला थाना प्रभारी पूनम कुमारी को दी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आरोपी सिपाही हिरासत में ले लिया, जिसके बाद नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में उसकी मेडिकल जांच करवाई गई। जांच में आरोपी सिपाही शराब के नशे में पाया गया।
इधर पुलिस ने सिपाही जयबदन सिंह पर एफआईआर दर्ज कर शनिवार के सुबह जेल भेज दिया। आरोपी सिपाही पर छेड़खानी, शराब पीने का आरोप लगा है। जिसपर मामला दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है।
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच करवाई गई जांच में सही पाया गया उसे पर प्रॉपर एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा की स्पीड ट्रायल चलाएंगे, ताकि अन्य पुलिसकर्मी के साथ ऐसी घटना ना हो ।