श्याम सुंदर बजाज बने नया रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष, माहेश्वरी सभा एवं माहेश्वरी युवा मण्डल ने दी बधाई

19
IMG 20230812 WA0026
IMG 20230812 WA0026

रायपुर। दिनांक 12/08/2023 शनिवार को माहेश्वरी समाज के गौरव श्री श्याम सुंदर बजाज को नया रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष बनने पर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष श्री संपत जी काबरा के नेतृत्व में माहेश्वरी युवा मण्डल रायपुर की टीम ने श्री बजाज को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

जैसा कि माहेश्वरी युवा मण्डल के अध्यक्ष श्री निलेश जी मुँधड़ा एवं सचिव श्री जयन्त जी मोहता ने बताया की श्याम सुंदर जी बजाज का हमेशा से ही माहेश्वरी समाज से जुड़ाव रहा है , हमेशा से वे माहेश्वरी समाज के मार्गदर्शक रहे है , समाज की उन्नति के लिए वे हमेशा तत्पर रहे है तथा किसी ना किसी रूप में वे हमेशा जुड़े रहते है ।

जिसमें माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर से अध्यक्ष श्री निलेश जी मुँधड़ा , सचिव श्री जयन्त जी मोहता , सह कोषाध्यक्ष श्री CA अमित जी राठी , उपाध्यक्ष श्री अंशुल जी लखोटिया , सह-सचिव श्री राज जी बागड़ी उपस्थित थे ।

Prince Fitness Raipur
इस कार्य मे लगे वाहनों को शहर के अंदर 24 घंटे की छूट