रायपुर। दिनांक 12/08/2023 शनिवार को माहेश्वरी समाज के गौरव श्री श्याम सुंदर बजाज को नया रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष बनने पर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष श्री संपत जी काबरा के नेतृत्व में माहेश्वरी युवा मण्डल रायपुर की टीम ने श्री बजाज को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी ।

जैसा कि माहेश्वरी युवा मण्डल के अध्यक्ष श्री निलेश जी मुँधड़ा एवं सचिव श्री जयन्त जी मोहता ने बताया की श्याम सुंदर जी बजाज का हमेशा से ही माहेश्वरी समाज से जुड़ाव रहा है , हमेशा से वे माहेश्वरी समाज के मार्गदर्शक रहे है , समाज की उन्नति के लिए वे हमेशा तत्पर रहे है तथा किसी ना किसी रूप में वे हमेशा जुड़े रहते है ।
जिसमें माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर से अध्यक्ष श्री निलेश जी मुँधड़ा , सचिव श्री जयन्त जी मोहता , सह कोषाध्यक्ष श्री CA अमित जी राठी , उपाध्यक्ष श्री अंशुल जी लखोटिया , सह-सचिव श्री राज जी बागड़ी उपस्थित थे ।
