सपा नेता बृजेश चौरसिया के प्रयास से मिला मृतक कर्मचारी के परिवार को मुआवजा

10
IMG 20230727 WA0049
IMG 20230727 WA0049

रायपुर। रायपुर जिले के उरला बोरझरा स्थित बजरंग पावर प्लांट में 20 जुलाई को काम के दौरान धनेश कुशवाह गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनकी 25 जुलाई को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

बताया जा रहा है कि धनेश 8-9 साल से फैक्ट्री में काम करता था। 20 जुलाई को वह फेक्ट्री में गर्म लोहा से बुरी तरह झुलस गया था। जिसकी 25 जुलाई को मृत्यु हो गई. पिता की मौत के बाद वही अपनी बुजुर्ग मां औऱ छोटी बहन का सहारा था। मृतक की शादी हो चुकी है। उसकी पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं।

इस हादसे के बाद प्लांट के कर्मचारी धनेश कुशवाहा का परिवार बेसहारा हो गया। मुआवजे की आस में परिजन फैक्ट्री सामने रोते बिलखते रहे। इस मामले की जानकारी लगते ही समाजवादी पार्टी के नेता बृजेश चौरसिया ने तुरंत इस मामले की जांच की और धनेश कुमार के परिवार के साथ मिलकर मुआवजे के लिए जद्दोजहद की जिसके बाद कंपनी प्रबंधन ने धनेश कुशवाहा के परिवार को 17 लाख 50 हजार रुपये का चेक एवं 70 हजार रुपये नगद दिलाया।

बृजेश चौरसिया ने मृतक की पत्नी को उनके EPF और ESIC के जमा पैसे का भी इंतजाम करने की जिम्मेदारी उठाई है। इस मदद के लिए मृतक की पत्नी संगीता कुशवाहा ने बृजेश चौरसिया का आभार प्रकट किया।

Prince Fitness Raipur
राखी पर खाकी का तोहफा