सभी जेडएचओ रोज सुबह 6.30 बजे वार्डों में जाकर सफाई करवाएं, स्वच्छता सर्वेक्षण में रायपुर को देश का नम्बर 1 स्वच्छ शहर बनाने रोज अतिरिक्त मेहनत करके कार्य करें – महापौर एजाज ढेबर
अब वार्ड में 90 प्रतिशत से कम सफाई ठेका कामगारों के आने, एस. आई. के नहीं आने, मुक्कड़ों में गन्दगी दिखने पर जेडएचओ जिम्मेदार होंगे - आयुक्त प्रभात मलिक
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के तृतीय तल स्थित सभाकक्ष में महापौर श्री एजाज ढेबर ने आयुक्त श्री प्रभात मलिक, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव सहित अपर आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंशी, उपायुक्त श्री एके हलदार, स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय पाण्डेय, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यपालन अभियन्ता श्री रघुमणि प्रधान, रामकी कंपनी के स्थानीय प्रतिनिधि श्री योगेश कुमार, समस्त जोन स्वास्थ्य अधिकारियों, रामकी कंपनी के सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारी को लेकर बैठक ली. इस दौरान बैठक में पहुंचे रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने रायपुर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में देश में नम्बर 1 स्वच्छ शहर बनाने के महापौर श्री एजाज ढेबर, आयुक्त श्री प्रभात मलिक, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव के नेतृत्व में लिये गये संकल्प को सराहा एवं इसे रायपुर के हित में बताया. उत्तर विधायक श्री जुनेजा ने कहा कि रायपुर शहर के देश में नम्बर 1 स्वच्छ शहर बनने से रायपुर शहर का गौरव बढ़ेगा एवं हम सभी का सम्मान शहर के साथ निश्चित रूप से पूर्वपेक्षा अधिक बढ़ जायेगा. महापौर श्री एजाज ढेबर ने कहा कि रायपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में देश का नम्बर 1 स्वच्छ शहर बनाने सभी को अपना दायित्व निभाकर रोज अतिरिक्त मेहनत करनी होगी. महापौर ने सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों जेडएचओ को प्रतिदिन नियमित रूप से सुबह 6.30 बजे फील्ड में जाकर अपने जोन के सभी वार्डों में सफाई करवाएं, सफाई सम्बंधित समस्याओं का निदान करवाएं एवं पूरे शहर के लगभग 50 मुक्कड़ों की रोज सफाई करवाकर कचरा उठवायें. महापौर ने क्लीन रायपुर सिटी स्वच्छता एप सभी राजधानीवासियों की समस्त सफाई सम्बंधित जनशिकायतों की जानकारी लेकर उनका शत – प्रतिशत संख्या में त्वरित निदान प्रशासनिक तौर पर करवाने शीघ्र क्लीन रायपुर सिटी स्वच्छता एप रायपुर की जनता हेतु प्रारम्भ करवाने प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये. महापौर श्री एजाज ढेबर ने साफ कहा कि वे स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रायपुर को देश के पहले नम्बर का स्वच्छ शहर बनाने कृतसंकल्पित होकर कार्य करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि सहन नहीं करेंगे. निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव ने कहा कि सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण रामकी कंपनी की टीम के साथ मिलकर सुनिश्चित करें कि मुक्कड़ों सहित शहर में कहीं भी कचरा इधर – उधर फैला हुआ नहीं दिखना चाहिये. आयुक्त श्री प्रभात मलिक ने कहा कि अब वार्ड में 90 प्रतिशत से कम संख्या में ठेका सफाई कामगारों के ड्यूटी पर आने, स्वच्छता निरीक्षक के ड्यूटी पर नहीं मिलने, मुक्कड़ों में गन्दगी मिलने, ठेलों के आसपास डस्टबिन नहीं मिलने एवं गन्दगी मिलने पर सम्बंधित जोन स्वास्थ्य अधिकारी जिम्मेदार होंगे. आयुक्त श्री मलिक ने निर्देश दिये कि सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण अपने जोन क्षेत्र में लगने वाले ठेलों के संचालकों को पहली बार गन्दगी ठेले के आसपास दिखने पर चेतावनी दें, दूसरी बार जुर्माना करें, तीसरी बार भी गन्दगी मिले, तो सामानों की जप्ती करें. सभी ठेले वालों से अनिवार्य रूप से सफाई रखने डस्टबिन रखने जनजागरूकता अभियान चलाकर समझाईश देते हुए बता दें. महापौर श्री एजाज ढेबर ने रामकी कंपनी के स्थानीय प्रतिनिधि अधिकारी श्री योगेश कुमार को रामकी ग्रुप की ओर से सभी वार्डों में घरों एवं दुकानों का कचरा डोर टू डोर कलेक्शन करवाना शत -प्रतिशत क्षेत्र में हर हाल में सुनिश्चित करें एवं कंपनी के टोल फ्री नम्बर 18002709992 पर सफाई कामगार नहीं पहुँचने की प्राप्त होने वाली सभी जनशिकायतों का रामकी कंपनी की ओर से त्वरित निदान करें. महापौर ने दिनांक 9 जनवरी 2022 रविवार को सुबह 8 बजे जयस्तम्भ चौक से लेकर शहीद भगत सिंह चौक शंकर नगर तक रायपुर को नम्बर 1 स्वच्छ शहर बनाने का एनजीओ सामाजिक संगठनों, शिक्षण संस्थाओं, औद्योगिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों सहित सामूहिक संकल्प एवं स्वच्छता के प्रति जन – जन में जागरूकता लाने निकाली जाने वाली स्वच्छता जनजागरूकता पदयात्रा महारैली का सफल बनाने तत्काल अभी से नागरिकों के मध्य जागरूकता लाने जुट जाने का संकल्प लेने का रायपुर शहर के हित में आव्हान किया.