सोशल मीडिया पर पद्म विभूषण तीजन बाई की सेहत खराब होने की सूचना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिया त्वरित संज्ञान

34
a8671b1574347dabddc0fca033c9fa9f5764e0f90811d48ee793b392092851f4.0
a8671b1574347dabddc0fca033c9fa9f5764e0f90811d48ee793b392092851f4.0

रायपुर। सोशल मीडिया पर मशहूर पंडवानी कलाकार पद्मविभूषण श्रीमती तीजन बाई जी की तबियत खराब होने की खबर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने तत्काल संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर दुर्ग जिला प्रशासन द्वारा तत्काल डाक्टरों की टीम तीजन बाई  जी के ग्राम गनियारी स्थित निवास पर पहुंची और उनकी जांच की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी जिला दुर्ग डॉ. जे पी मेश्राम ने बताया कि  बीएमओ पाटन डॉ. आशीष शर्मा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चिकित्सा अधिकारी दल को निर्देशित किया। इसके बाद डॉक्टर भुवनेश्वर कठोतिया एवं नर्सिंग स्टाफ श्री गुलशन खलखो ने अतिशीघ्र उनके निवास गनियारी में पहुंचकर उनकी जांच की।

डॉ कठोतिया ने स्वास्थ्य जांच करने के बाद एवं उनके सेक्टर 9 हॉस्पिटल से  पूर्व से चल रहे ईलाज,दवाओं आदि की जानकारी ली एवं उचित परामर्श दिया। उनके परिवार जन द्वारा उन्हें वर्तमान में घर में ही स्वास्थ्य लाभ लेने निवेदन किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीजन बाई जी का पूर्व से कोरोनरी आर्टरी डिसीज, हाइपरटेंशन,डायबिटीज ,स्ट्रोक विथ रेसीड्यूल परेसिस आदि का ईलाज चल रहा है। उनके सलाहकार चिकित्सक द्वारा सुझाई गई दवाईयां उनके द्वारा ली जा रही हैं।

Prince Fitness Raipur
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस