स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में पश्चिम विधानसभा निरंतर अग्रसर

25
IMG 20230714 WA0005
IMG 20230714 WA0005
  • स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमर क्लीनिक, हमर अस्पताल एवं जेनरिक मेडिकल स्टोर्स, छत्तीसगढ़ में मील का पत्थर साबित हो रहा है
  • स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की सर्वश्रेष्ठ भूमिका
  • रायपुर पश्चिम विधानसभा में छोटी-छोटी स्वास्थ्यगत् समस्याओं के निराकरण हेतु हमर क्लीनिक निर्माण का हो रहा विस्तार
  • वीर शिवाजी वार्ड क्र.16 एवं ठक्कर बापा वार्ड क्र.17 में हमर क्लीनिक निर्माण का हुआ भूमि पूजन – विकास उपाध्याय

रायपुर। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा लाई जा रही जनहित योजनाओं को पश्चिम विधानसभा के जन-जन तक पहुँचाने का कार्य निरन्तर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनता दिखाई दे रहा है। जहाँ कोई भी वर्ग जाति का भेदभाव नहीं है, बल्कि हर वर्ग के प्रति समान दृष्टिकोण रखते हुए छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल जी की सरकार लगातार आमजनों के हित में बहुउपयोगी योजनाओं को उनके पास ही पहुँचाने का कार्य कर रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

विधायक विकास उपाध्याय ने इन्हीं योजनाओं में से आज स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई योजना जनकल्याण हेतु पश्चिम विधानसभा के वीर शिवाजी वार्ड क्र.16 अंतर्गत सन्यासी पारा में एवं ठक्कर बापा वार्ड क्र.17 अंतर्गत शिवानंद नगर में हमर क्लीनिक निर्माण का भूमि पूजन कर लोगों को सौगातें दी हैं। उन्होंने बताया कि हमर क्लीनिक में बीपी शुगर टेस्ट एवं 14 अन्य प्रकार के ब्लड टेस्ट, ओपीडी सुविधा एवं सबसे महत्वपूर्ण टीकाकरण की सुविधा आमजनों को प्राप्त होगी। विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि अब छोटी-छोटी स्वास्थ्यगत् समस्याओं के लिए निजी अस्पताल की तुलना यह क्लीनिक लाभकारी सिद्ध होगा लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सरकार काम कर रही है गली-गली में मोबाइल यूनिट बस द्वारा स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं दी जा रही है।

धरसीवा विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने खरोरा बिजली ऑफिस में एटीपी मशीन का किया शुभारम्भ....

आज भूमि पूजन के दौरान विधायक विकास उपाध्याय के साथ पार्षद दिलेश्वरी-डॉ. अन्नू राम साहू, ब्लॉक अध्यक्ष दाऊलाल साहू, पार्षद सुन्दर लाल जोगी, एल्डरमेन रवि राव, अभिषेक ठाकुर, मनोज सारथी, कमलाकांत शुक्ला, संजय साहू, दिनेश शुक्ला, विकास वर्मा, रितेश थापा, गौकरण साहू, विमला मानिकपुरी, केवरा बाई सिन्हा, रमशीला सिन्हा, ललिता कुर्रे, पूजा साहू, रतनेश साहू, हेमलाल नायक, सोनू ठाकुर, सोमेन चटर्जी, संजीव विश्वकर्मा, पी. शीनू, सहित काफी संख्या में वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

Prince Fitness Raipur