अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर व्यापारियों में योग चेतना जगाने हेतु चेम्बर भवन में

55
IMG 20220622 WA0011
IMG 20220622 WA0011
kabaadi chacha
google.com, pub-3068255257089060, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-3068255257089060, RESELLER, f08c47fec0942fa0 adbumps.com, 5628222605, DIRECT

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी,विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक 21 जुन 2022 को चेम्बर कार्यालय चै. देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में चेंबर प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में योग गुरु प्रियंका उपाध्याय एवं जुम्बा नृत्य विशेषज्ञ दीपमाला जी की सहायता से योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ चेंबर महामंत्री श्री अजय भसीन द्वारा किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी ने बताया कि 21 मई से 21 जुन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तक चेंबर में प्रत्येक शनिवार को योग शिविर का आयोजन किया गया जो सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। चेंबर द्वारा आयोजित इस शिविर के माध्यम से सभी व्यापारियों में योग एवं स्वास्थ्य के प्रति नई ऊर्जा का संचार हुआ है। योग के माध्यम से हम खुद को स्वस्थ रख मन को, अपने चित्त को शांति की ओर ले जा सकते हैं।

श्री पारवानी ने आगे कहा कि शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में योग मदद करता है। हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए, शरीर और मन को शांत करने के लिए यह शारीरिक और मानसिक अनुशासन का एक संतुलन बनाता है। यह तनाव और चिंता का प्रबंधन करने में भी सहायता करता है। योग एक व्यक्ति में शांति के स्तर को बढ़ाता है और उसके आत्मविश्वास को और अधिक बढ़ाने तथा उसे खुश रहने में मदद करता है। बेहतर स्वास्थ्य का अर्थ ही बेहतर जीवन है जिसे योग एवं व्यायाम से प्राप्त किया जा सकता है।
श्री पारवानी जीने वहां उपस्थित समस्त व्यापारियों से मेरा यह अनुरोध किया की योग को हम अपने जीवन शैली का एक हिस्सा बनाए। योग को हमे सामाजिक स्तर तक ले जाना है ताकि समाज का हर वर्ग, प्रत्येक सदस्य इसकी महत्ता को समझे और अपना जीवन सार्थक बनाए।
अंत में योग गुरु प्रियंका उपाध्याय एवं जुंबा नृत्य विशेषज्ञ दीपमाला जी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। योग शिविर कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश सांस्कृतिक प्रभारी आलोक शर्मा जी थे जिनके दिशा निर्देश में योग शिविर का आयोजन संपन्न हुआ । योग शिविर का समापन चेंबर कार्यकारी महामंत्री श्री कपिल दोशी द्वारा किया गया ।
योग शिविर में चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी, चेम्बर कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेन्द्र जग्गी, श्री विक्रम सिंहदेव, श्री राम मंधान, चेम्बर प्रदेश महामंत्री श्री अजय भसीन, कार्यकारी महामंत्री श्री कपिल दोशी, श्री विकास आहूजा, उपाध्यक्ष श्री हिरा माखीजा, श्री लोकेश साहू, श्री राजेंद्र हटवानी, श्री अनिल केवलानी, संगठन मंत्री श्री महेंद्र कुमार बगरोडिया, श्री वैभव सिंहदेव, चेम्बर मंत्री श्री निलेश मूंदड़ा, श्री जितेन्द्र गोलछा, श्री जयराम कुकरेजा, श्री कुलदीप जुनेजा, श्री संदीप शर्मा, श्री विजय पटेल, श्री जवाहर थोरानी, श्री विक्रांत राठोड, श्री गोविन्द महेश्वरी, श्री विकास पंजवानी, महिला चेम्बर महामंत्री श्रीमती पिंकी अग्रवाल, हेमल शाह, प्रीटी दास, युवा चेम्बर महामंत्री श्री कांति पटेल, राहुल पटेल, जयेश पटेल, मनीष सहित अन्य पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ चेम्बर द्वारा मुख्य आयुक्त सीजीएसटी (छ.ग.-म.प्र.जोन) को GST सरलीकरण संबंधी दिये सुझाव

 

IMG 20240420 WA0009