उपसरपंच ने स्कूली बच्चों को कराया न्योता भोज, पेश की सेवा की मिसाल



गोवर्धन प्रसाद ताम्रकार। धमधा। ग्राम पंचायत पेंड्रीतराई के उपसरपंच विजय बघेल ने आज सामाजिक सरोकार और सेवा की एक अनूठी मिसाल पेश करते हुए शासकीय प्राथमिक शाला कोकड़ी में ‘न्योता भोजन’ का आयोजन किया। यह विशेष आयोजन दो पावन अवसरों—ममतामयी गुरुमाता मिनीमाता की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने और अपनी सुपुत्री जया बघेल के जन्मोत्सव की खुशियाँ बांटने के लिए किया गया था।
ये भी पढ़ें –दिवाली और छठ की छुट्टियां परिवार के साथ बिताने व काम से 5 हफ़्ते का अवकाश लेने के इच्छुक लोगों के लिए खुशखबरी
इस अवसर पर शाला के सभी बच्चों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया और उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। श्री विजय बघेल ने कहा कि समाज की महान विभूतियों को याद करना और अपनी खुशियों को बच्चों के साथ साझा करना अत्यंत संतोष का विषय है।
इस सराहनीय कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती दीपा महिलांग, संकुल समन्वयक श्री सूर्यकांत हरदेल, प्रधान पाठक श्री खिलेंद्र कुमार बघेल, शिक्षक श्री सूर्य प्रकाश सोनकनडे, श्री मुपेश महिलांग, श्रीमती अन्नपूर्णा बंजारे और श्री कीर्तन बारले सहित कई ग्रामीण और शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने श्री बघेल के इस कदम की प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम के अंत में, शाला के प्रधान पाठक श्री खिलेंद्र कुमार बघेल ने इस सफल आयोजन के लिए श्री विजय बघेल कोउपहार भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया और साधुवाद ज्ञापित किया। यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए खुशी का पल बना, बल्कि इसने सामाजिक समरसता का एक सुंदर संदेश भी दिया।










