कातिल पत्नी : अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहे पति को पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट

मथुरा। कोसीकलां थाना क्षेत्र के ऐंच गांव में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश कर दिया। अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहे पति को पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतरवा दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया बांक, खून से सनी टी-शर्ट और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें –विशाल मेगा मार्ट में लगी भीषण आग, लिफ्ट में फंसे युवक की मौत

एसपी देहात सुरेश चंद रावत ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार रात को ऐंच गांव निवासी गोविंद (27) शराब के नशे में घर से बाहर निकला था। इसकी सूचना उसकी पत्नी कविता ने तुरंत अपने प्रेमी गुंजार उर्फ गुलजार उर्फ भोले को फोन पर दी। कविता ने गुंजार से कहा, “गोविंद शराब के नशे में धुत्त है। जब तक यह जिंदा रहेगा, हम दोनों नहीं मिल सकते। अगर तुम मुझसे मिलना चाहते हो तो आज ही इसे रास्ते से हटा दो।”

प्रेमिका के उकसाने पर गुंजार घर से बांक (धारदार हथियार) लेकर निकला और रास्ते में एक सुनसान जगह पर गोविंद का इंतजार करने लगा। गोविंद के वहां पहुंचते ही गुंजार ने उसके गले पर बांक से ताबड़तोड़ कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मरने से पहले गोविंद ने अपनी जान बचाने के लिए गुंजार से संघर्ष भी किया था। इस हाथापाई के दौरान गुंजार की पीले रंग की टी-शर्ट खून से लथपथ हो गई थी। हत्या के बाद आरोपी गुंजार ने हत्या में प्रयुक्त बांक और खून से सनी टी-शर्ट को पास के ही एक भूसे के ढेर में छिपा दिया, ताकि किसी को शक न हो और मौका मिलते ही वह इन सबूतों को नष्ट कर सके।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक गोविंद की पत्नी कविता के कई लोगों से अवैध संबंध थे। उसका प्रेमी गुंजार उसी के गांव का है। इसके अलावा, कविता का अपने रिश्ते के देवर से भी संबंध था, जिसने उसे वह मोबाइल फोन दिया था जिससे वह गुंजार से बात करती थी। इससे पहले 2020 में बरसाना के एक युवक से भी उसके संबंध थे, जिसको लेकर घर में काफी झगड़ा हुआ था और मामला थाने तक भी पहुंचा था, लेकिन बाद में समझौता हो गया था।

एसपी देहात सुरेश चंद रावत ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बृहस्पतिवार रात को गुंजार को चौडरस गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर गुंजार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर भूसे के ढेर से हत्या में प्रयुक्त बांक, खून से सनी टी-शर्ट और मोबाइल फोन बरामद किया गया। वहीं, हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता मृतक की पत्नी कविता को भी शुक्रवार सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

Related Articles