कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए महापौर एजाज ढेबर की अपील, कोरोना से ठीक हो चुके लोगों से मांगी मदद

60

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छ्त्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लोगों की जान पर बनकर आया है। इसी बीच रायपुर शहर के महापौर एजाज ढेबर ने आम जनता और कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों से अपील की है। इस अपील में उन्होंने कहा है कि शहर में कोविड अस्पतालों में रोजाना मरीजों की बढ़ोतरी हो रही है। इंडोर स्टेडियम में भी कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। जहां पर कई मरीज ठीक होकर वापस घर जा रहे हैं। इसलिए जो लोग स्वास्थ्य लाभ लेकर कोरोना से ठीक हो चुके हैं वो अपनी बची हुई दवाईयां इनडोर कोविड सेंटर में बने काउंटर में लाकर जमा करें।

इस तरह से आम जनता भी कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जंग लड़ने में सहयोग कर सकती है। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल और पूरी स्वास्थ्य टीम के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना के कारण सरकार ने कई कड़े फैसले लिए ताकि आम जनता की जान बचाई जा सके। इसलिए हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम सरकार की गाइडलाइन का पालन करें ताकि बीमारी का संक्रमण ना फैले।

IMG 20240420 WA0009
धर्मशाला में भाजयुमो के राष्ट्रीय अभ्यास वर्ग का जेपी नड्डा करेंगे शुभारंभ, छत्तीसगढ़ से भाजयुमो अध्यक्ष अमित साहू होंगे शामिल