कोरोना से लड़ाई में सामने आया साहू समाज, ऑक्सीजन की कमी दूर करने खरीदेंगे सिलेंडर

61

रायपुर। कोरोना महामारी से निपटने और अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों की निभाने के लिए प्रदेश साहू संघ भी सामने आया है। प्रदेश साहू संघ के मीडिया प्रकोष्ट के अध्य्क्ष कौशल स्वर्णबेर ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने समाज के सभी जिले, तहसील, परिक्षेत्र और ग्रामीण पदाधिकारियों से अपील की है कि मरीजों की मदद के लिए वो ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद सकते हैं। साथ ही अपने स्तर पर कोविड केयर सेंटर खोलने की पहल भी कर सकते हैं। श्री हिरवानी ने कहा कि हम सभी जीवन के बहुत बुरे दौर से गुजर रहे हैं और हम लोग अपने निकट और प्रियजनों को इस महामारी में खो रहे हैं। पूरे देश और प्रदेश में कोरोना भयावह रूप ले चुका है। अभी इस बीमारी की चपेट में आने वालों को सबसे ज्यादा जरूरत ऑक्सीजन सिलेंडर की पड़ रही है और कोरोना पीड़ितो को समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल पाने के कारण अनेक लोगों के आकस्मिक निधन की निरंतर सूचना मिल रही है जिससे मै बहुत ज्यादा आहत एवं व्यथित हूँ। स्थिति इतनी ज्यादा खराब हो गई है कि अस्पताल में बेड नहीं है और तमाम कोशिश करने के बाद बेड मिल भी जाय तो आक्सीजन नहीं है। आक्सीजन की इस अव्यवस्था से बचने के लिए प्रत्येक जिला/तहसील/परिक्षेत्र एवं ग्रामीण स्तर पर आक्सीजन गैस सिलेंडर क्रय किये जाने की महती आवश्यकता है। उन्होंने ने कहा कि हमारा समाज दानवीर भामाशाह के वंशज हैं। आज भी हमारे समाज में अनेक दानवीर एवं पूंजी सम्पन्न लोग मौजूद हैं जिनके दान एवं सहयोग से इस कोरोना महामारी की लड़ाई लड़ सकते हैं। श्री हिरवानी ने कहा कि आक्सीजन सिलेंडर व किट लगभग 12 से 15 हजार रूपये में आता है । अत: जिला/तहसील/ परिक्षेत्र एवं ग्रामीण स्तर के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियो से अनुरोध है कि वह अपने स्तर पर पहल करके कम से कम पांच ऑक्सीजन गैस सिलेंडर व किट अपनी क्षमतानुसार खरीद सकते हैं जिससे हम कोरोना महामारी की अप्रिय स्थिति से बच सकें। इसके साथ ही श्री हिरवानी ने सभी लोगों से अपील भी की है कि कोरोना गाइडलाइन पूरी तरह से पालन करें जब तक जरूरी न हो घर से बाहर न निकले,मास्क लगाये और सेनेटाइजर का उपयोग करें, एक-दूसरे से परस्पर दूरी बना कर रहें और सभी कोविड टीका लगवाये और दूसरे को भी टीका लगवाने हेतु प्रेरित करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई होने से पहले, होगी जमकर बारिश, किया मौसम विभाग ने अलर्ट जारी