गंगरेल में डूबने की झूठी कहानी रचने वाला युवक दिल्ली में मिला जिंदा, पुलिस ने पकड़ा, इस वजह से रची खुद के मौत की झूठी साजिश 

धमतरी। गंगरेल बांध में डूबने का नाटक रचकर फरार हुआ युवक 12 दिन बाद दिल्ली में जिंदा मिला है। कवर्धा निवासी हेमंत चंद्रवंशी ने खुद के डूबने की साजिश रचते हुए अपने कपड़े, मोबाइल और चप्पल बांध किनारे छोड़ दिए थे। इसके बाद उसकी तलाश में गोताखोरों और SDRF की टीमें लगातार पांच दिनों तक सर्च ऑपरेशन चलाती रहीं, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अब पुलिस ने उसे दिल्ली से पकड़कर रुद्री थाना लाकर पूछताछ शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें – CG Crime : पटाखा फोड़ने से मना करने पर युवक की चाकू मारकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

ऐसे रची गई थी डूबने की साजिश
24 मई को हेमंत अपने कर्मचारी के साथ गंगरेल बांध स्थित एक रिसॉर्ट में ठहरा था। अगले दिन सुबह वह अंगारमोती के पीछे नहाने गया और कर्मचारी को किसी काम से भेज दिया। इस बीच उसने मौके पर अपने कपड़े, चप्पल और मोबाइल छोड़ दिए, जिससे लगे कि वह डूब गया है।

पांच दिन तक चला तलाशी अभियान
जब कर्मचारी लौटा तो हेमंत वहां नहीं मिला। उसने तुरंत रुद्री पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने SDRF और गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जो लगातार पांच दिन तक चला, लेकिन हेमंत का कोई पता नहीं चला।

दूसरे नंबर से हुआ भेद खुलासा
पुलिस को हेमंत के दूसरे मोबाइल नंबर की जानकारी मिली, जिसके कॉल डिटेल और लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला कि वह दिल्ली में है। कुछ दिन बाद हेमंत ने अपने परिवार को उसी नंबर से फोन कर बताया कि वह सुरक्षित है और कर्ज के कारण वह भाग गया था।

पुलिस की पूछताछ में किया कबूल
रुद्री पुलिस ने उसे दिल्ली से पकड़कर धमतरी लाया और पूछताछ शुरू की। पुलिस के अनुसार, इस तरह झूठी कहानी बनाकर प्रशासन और संसाधनों का दुरुपयोग करना गंभीर अपराध है। हेमंत के खिलाफ अब कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles