गुरु बालदास साहेब जी का अवतरण दिवस सतनामी स्वाभिमान दिवस के रुप में मनाया जा रहा है : बादल भारद्वाज

88

रायपुर। अखिल भारतीय सतनाम सेना छत्तीसगढ़ के प्रदेश मिडिया प्रभारी व गुरु सेवक बादल भारद्वाज ने बताया कि संत समाज आज 18 अक्टूबर 2021 दिन सोमवार ऐसे गुरु का अवतरण दिवस है जो सतनाम धर्म संचालक (भारत वर्ष) राजागुरु धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब गुरुगद्दीनशीन गुरुद्वारा भंडारपुरी धाम) सतनामी समाज के आन बान शान, आदेशक, निर्देशक, मार्गदर्शक, प्रेरणाश्रोत, धर्मरक्षक जगत सम्राट राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सतनाम सेना है। गुरु बालदास जी का अवतरण दिवस समस्त सतनामी समाज स्वाभिमान दिवस के रुप में मनाया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

श्री भारद्वाज ने बताया कि गुरु बालदास साहेब जी ने समाज के लिए अपने जीवन का 50 वर्ष समाज हित मे लगा चुके है और अभी तक लगाते आ रहे है और आगे भी लगाते रहेंगे जैसे (समाजरक्षा, धर्मरक्षा, न्याय, हक अधिकार, सामाजिक नीति नियम, समाज को हर छेत्र में आगे बढ़ने का काम करते आ रहे हैं। आज बाबाजी का 62‌वां वर्ष पूर्ण होकर 63वां वर्ष प्रारंभ हो गया है ऐसे गुरु के नाम से हमे गर्व महसूस करना चाहिए जो हमे जीवन में स्वाभिमान से सिर उठा के सीना तान के अपने हक अधिकार प्राप्त करना सिखाएं है डर भाए समाप्त कर लोगो को निडरता से जीवन जीना सिखाए है इसलिए  हर घर में संध्यां 7 बजे बाबाजी के नाम से पूजा आरती, 1 दीपक जलाए और प्रार्थना करे पूरे परिवार मिलकर सतगुरु जी से (दीर्घायु, सलामती, स्वस्थ जीवन के लिए ) ताकि ऐसे गुरु जी का मार्गदर्शन, आशीर्वाद एवम बाबाजी का छत्र छाया हम सबको सदेव प्राप्त होता रहे।

IMG 20240420 WA0009
गुरु बालदास साहेब और गुरु सौरभ साहेब के सानिध्य व मार्गदर्शन में मुंगेली में बैठक आयोजित