घटना के चंद घंटे बाद ही पुलिस के हत्थे चढ़ा मोबाईल चोर

93
IMG 20220702 WA0013 1
IMG 20220702 WA0013 1

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रषांत अग्रवाल के दिषा निर्देष पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) तारकेष्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(क्राईम) अभिषेक महेष्वरी के मार्गदर्षन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक विष्वदीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में संपत्ति संबंधी अपराधों में धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत उरला पुलिस के द्वारा मोबाईल पर्स एवं अन्य सामग्री चोरी करने वाले एक आरोपी को गिर0 करने में सफलता प्राप्त की गई है। जिसके कब्जे से 01 नग मोबाईल कीमती लगभग 20,000/- रूपये ,एटीएम कार्ड आदि बरामद किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दिनांक 29.05.22 को प्रार्थी रंजीत कुमार चन्द्रवंषी पिता आनंद प्रसाद चन्द्रवंषी उम्र 24 साल निवासी ग्राम बेन्द्री उरला रायपुर अपने घर ग्राम बेन्द्री में सोया हुआ था कि उसका मोबाईल एटीएम आदि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया था ,जिसकी रिपोर्ट पर थाना उरला में अप.क्र.304/22 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रार्थी से चोरी हुये मोबाईल के बारे में एवं अन्य जानकारियॉं प्राप्त कर पतासाजी शुरू की गई। मुखबीर सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना के चंद घंटे में ही एक आरोपी को पकड़ा गया जिसके कब्जे से प्रार्थी के चोरी हुये मोबाईल को जप्त किया गया। चोरी के अन्य मामलो में आरोपी से पूछताछ जारी है

गिरफ्तार आरोपी :-
01.केवल साहू पिता विषाल साहू उम्र 24 साल साकिन सिंधौरी थाना राजिम जिला गरियाबंद छ.ग.

IMG 20240420 WA0009
बिग ब्रेकिंग : डॉ. शिवकुमार डहरिया हारे, गुरु खुशवंत साहेब ने 16 हजार वोट से हराया