चेम्बर अध्यक्ष पारवानी ने अतिरिक्त जिला अधिकारी को लिखा पत्र, पोस्ट ऑफिस अभिकर्ता द्वारा जमा विलंब शुल्क में मांगी 3 माह की छूट –

55

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी,महामन्त्री श्री अजय भसीन एवम कोषाध्यक्ष श्री उत्तम गोलछा जी ने बताया कि आज चेम्बर द्वारा अतिरिक्त जिला अधिकारी माननीय श्री एन आर साहू जी रायपुर को आवेदन सौपा गया।
इस आवेदन के माध्यम से यह मांग की गई कि पोस्ट आफिस के अभिकर्ता जो प्रतिमाह व्यावसायियो से एकत्र करते हैं, यह राशि लॉक डाउन की वजह से पिछले दो माह से एकत्र नही कर पाए है।
पोस्ट ऑफिस में एक निश्चित समय के बाद राशि जमा करने पर आफिस द्वारा विलंब शुल्क की मांग की जा रही है।
श्री अतिरिक्त जिला अधिकारी महोदय से मांग की गई है कि इस विलंब शुल्क को माफ किया जाए।
श्री पारवानी जी ने अवगत कराया कि विलंब शुल्क में छूट से आम जनमानस जो पोस्ट आफिस में राशि जमा करते है एवं उन व्यावसायियो को राहत मिलेगी जो पोस्ट ऑफिस में संचय करते है। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी लॉक डाउन के कारण विलंब शुल्क माफ किया गया था।
अतिरिक्त जिला प्रभारी श्री एन आर साहू जी को पत्र सौपते महामन्त्री श्री अजय भसीन ,बलराम आहूजा, विकास आहूजा, मयंक त्रिपाठी, पराग शाह, अनमोल साहू, मोहित केशवानी, राजेश शर्मा, अंकुर शर्मा उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20240420 WA0009
दो कर्मचारी निलंबित