छत्तीसगढ़ योग आयोग का पंचम स्थापना दिवस

235
yog aayog chhattisgarh
yog aayog chhattisgarh
kabaadi chacha

रायपुर। छत्तीसगढ़ योग आयोग के पंचम स्थापना दिवस पर राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता सह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल शहीद स्मारक भवन में 25 अप्रैल को सुबह 11 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया करेंगी और कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे अति विशिष्ट अतिथि होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कार्यक्रम में 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की योगासन प्रतियोगिता अपरान्ह 2 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी । 26 अप्रैल को पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर स्थित उद्यान कला भवन के सामने सुबह 6 बजे से 7.30 बजे तक 1000 योग साधकों द्वारा सूर्य नमस्कार और विशेष योगाभ्यास किए जाएंगे।

15 से 19 वर्ष और 19 से अधिक वर्ष के आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की योगासन प्रतियोगिता प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम साईंस कॉलेज परिसर में आयोजित होगी। इसी प्रकार 27 अप्रैल को पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम साईंस कॉलेज परिसर में प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक प्रतिभागी समूहों की योगासन प्रतियोगिता होगी । पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह शाम 5 से 6 बजे तक किया जाएगा।

प्रतियोगिता में महिला और पुरुष श्रेणी में तीन आयु वर्ग तय हैं। प्रतिभागी 15 वर्ष से कम, 15 से 19 वर्ष और 19 से अधिक वर्ष के आयु वर्ग में भाग लेंगे । प्रतियोगिता एकल और समूह दोनों वर्गाे में होगी।
योगासन प्रतियोगिता सह योग सम्मेलन में राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी, छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, विधायकद्वय श्री सत्यनारायण शर्मा एवं श्री बृजमोहन अग्रवाल, महापौर नगरपालिक निगम रायपुर श्री एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र मुदलियार, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा और छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य सर्वश्री रविन्द्र सिंह, राजेश नारा एवं गणेशनाथ योगी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

IMG 20240420 WA0009
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से मिलेट्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया