थाना उरला क्षेत्रांतर्गत स्थित नाले में मिले अज्ञात शव के मामले का खुलासा, मृतक का सगा बड़ा भाई सहित कुल 03 आरोपी गिरफ्तार

61

रायपुर पुलिस– प्रार्थी लक्ष्मीनारायण जायसवाल ने थाना उरला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका बडा भाई विजय कुमार जायसवाल मृत हालत मंे उरला क्षेत्र के मेटल पार्क रोड राधिका इण्ड्रस्ट्रीस के सामने नाला में पड़ा है। सूचना पर थाना उरला पुलिस की टीम द्वारा जाकर देखने पर नाला मे एक पुरूष का शव पड़ा था। शव पानी मे डूबा हुआ था मृतक के गर्दन में एक नायलोन की रस्सी बंधा हुआ पीछे तरफ गांठ लगा हुआ था एवं मृतक का जीभ दांत के बीच अटका हुआ था। किसी अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या कर शव को नाला में फेंक दिया गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 447/2021 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
हत्या की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री तारकेश्वर पटेल, अति0 पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला विश्वदीपक त्रिपाठी एवं थाना प्रभारी उरला श्री भरत बरेठ को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना उरला की टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही फूटेजो को खंगालने के साथ ही प्रकरण में मुखबिर लगाये गये टीम के सदस्यों द्वारा मृतक के परिजनों से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही उसके साथियोें से भी पूछताछ की जा रही थी, इसी दौरान टीम के सदस्यों को महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक का उसके भाईयों के साथ जमीन की बात को लेकर विवाद चल रहा था तथा कुछ दिनों पूर्व ही मृतक का अपने बड़े भाई गोपाल जायसवाल के साथ जमीन विवाद को लेकर गहमा-गहमी हुई थी। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा गोपाल जायसवाल को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार से घटना में अपनी संलिप्पता न होना बताकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अंततः आरोपी द्वारा अपने दो साथियों ननका कुर्रे एवं बुधराम बंजारे के साथ मिलकर अपने भाई विजय जायसवाल की हत्या की योजना बनाकर रायपुर अपने दो अन्य साथियों के साथा आया और अपने भाई को मेटल पार्क रोड राधिका इण्ड्रस्ट्रीस के सामने नाला के पास ले जाकर शराब पिलाकर नायलोन की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर शव को नाला में फेंकना स्वीकार किया गया। जिस पर तीनों आरोपियेां को हिरासत में लेकर घटना से संबंधित सामाग्रियों की जप्ती की कार्यवाही जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
मुख्यमंत्री के निर्देश पर घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल में अतिरिक्त सुरक्षा निधि हुई आधी

गिरफ्तार आरोपी – 01 गोपाल जायसवाल पिता राम निवास जायसवाल उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम पूरगांव थाना बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार।
02 ननका कुर्रे पिता गन्ने कुर्रे उम्र 33 वर्ष निवासी बोथीडीह थाना बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार।
03 बुधराम बंजारे पिता तेजउ राम बंजारे उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम दुम्हानी थाना बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार।
आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं मशरूका बरामद करने में थाना उरला से प्रभारी भरत बरेठ, उनि. सेराज खान, उनि तापेश्वर नेताम आरक्षक शहाबुद्दीन, विनोद क्षत्री सायबर सेल से रवि तिवारी एवं विकास क्षत्री की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

IMG 20240420 WA0009