दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ रायपुर मंडल का वार्षिक कैलेंडर 2022 का विमोचन

66


परम श्रद्धेय स्व. शरद व्यवहारे जी के पुण्य स्मृति में लोकसभा सांसद रायपुर (छत्तीसगढ़) सुनील सोनी एवं रेलवे बोर्ड सदस्य भारत सरकार डॉ. गुलाब टिकरिहा के द्वारा दिनांक 26 /01/ 2022 को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर भारतीय मजदूर संघ (छत्तीसगढ़) के कोषाध्यक्ष श्री लोकेश कुमार गौतम एवं मोहन एंटी के उपस्थिति में कैलेंडर का विमोचन किया गया । इस कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ जोन के अध्यक्ष श्री पी.के. राय , सदस्य आर. नागपुरे मंडल के संरक्षक श्री पी एन साह, रायपुर मंडल के सचिव श्री कोमल सिंग साहू , उपाध्यक्ष श्री आर. गेनडारे, सहायक सचिव श्री निलेश आनंद, कार्यालय सचिव श्री वीरेंद्र कुमार, श्री नितिन नाचने, श्री संजय सिंह, श्री जे. विजय, श्री सुनील दास, श्री पुरुषोत्तम शरण, श्री मिथुन मानिकपुरी, श्री प्रवीण चोपकर, एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ के संस्थापक स्वर्गीय शरद व्यवहारे के पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र श्री शिरीष व्यवहारे के उपस्थिति में यह कैलेंडर का विमोचन किया गया।
साथ ही रायपुर मंडल में रेल कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं को लेकर माननीय लोकसभा सांसद रायपुर एवं रेलवे बोर्ड सदस्य भारत सरकार को ज्ञापन दिया ।
(1) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ रायपुर पत्र क्रमांक:- DPMRMS/R/22/1/1 दिनांक 6 /01/ 2022 के माध्यम से रेल प्रशासन को अवगत कराया गया है कि कमर्शियल विभाग के विभागीय स्थानतरण 13-12- 2021 आदेश क्रमांक:- आर.बी.पी./ 23 31/2021 के माध्यम से मंडल के रेल कर्मचारियों का स्थानांतरण अलग-अलग स्थानों पर किया गया है। क्योंकि भारत सरकार और छत्तीसगढ़ प्रशासन गाइडलाइन के अनुसार कोरोना महामारी के तीसरी लहर का शुरुआत हो चुका है। और दूसरी लहर में सबसे ज्यादा संक्रमित और मृत्यु कमर्शियल विभाग के कर्मचारी ही हुए थे। इसलिए उस स्थानांतरण आदेश को तुरंत रद्द किया जाए।
(2) पत्र क्रमांक:- MED/HQ/SECR/REE/1200/ दिनांक :- 05/11/2021 के अनुसार रेलवे से संबद्ध निजी हॉस्पिटलों में रेल कर्मचारियों को रिफर नही करने का आदेश जोन के द्वारा केवल रायपुर मंडल के लिए निकाला गया था। उस आदेश को तुरंत रद्द किया जाए और रेलवे से संबद्ध सभी निजी हॉस्पिटलों में उम्मीद कार्ड के माध्यम से सीधा रेल कर्मचारियों का इलाज की सुविधा प्रदान किया जाए। साथ ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ) रायपुर में रेल कर्मचारियों के इलाज का सीधा सुविधा उपलब्ध करवाया जाए।
(3) पत्र क्रमांक:- E/PB/R/CDR/2018/119
दिनांक :- 29/01/2021 आदेशा अनुसार 25%IMAQ Elec/OP/TRS Ex. दिनांक 13/6/2021 को हुआ था। रेल के अधिकारी एवं भ्रष्ट रेल कर्मचारी , यूनियन पदाधिकारियों के द्वारा प्रत्याशी से सांठगांठ कर पैसा लिया। और उत्तर पेपर को बेचा गया । आज विगत 6 महीनों से इंक्वायरी चल रहा है। इंक्वायरी के नाम पर खानापूर्ति होना तय है। और मान्यता प्राप्त यूनियन के दबाव के कारण रेल प्रशासन द्वारा किसी भी रेल कर्मचारी एवं भ्रष्ट अधिकारी ऊपर कोई कार्यवाही नहीं किया है । ना किया जाएगा। इसलिए मान्यवर ,आपसे आग्रह है ,कि उन भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी के ऊपर तुरंत कार्यवाही किया जाए।
(4) पत्र क्रमांक DPMRMS/R/21/07/02 दिनांक 26/07/2021 पत्र के माध्यम से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ रायपुर मंडल प्रशासन को जानकारी दे चुका है कि पथभ्रष्ट विभागीय अधिकारी एवं समय सीमा समाप्त हो चूक मान्यता प्राप्त यूनियन के भ्रष्ट पदाधिकारी के साठगांठ से चल रहे। और रेलवे को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है। मंडल के सभी स्टाफ कैंटीन को अविलंब टेंडर करवाया जाए। जिससे रेलवे को करोड़ों रुपया आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगा। जिससे रेल और देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा।
(5) रेल प्रशासन द्वारा आवंटित रेलवे क्वार्टर में प्रत्येक माह इलेक्ट्रिक बिल के नाम से हजारों रुपया कर्मचारी के सैलेरी से काटा जा रहा है । जबकि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा से 400 यूनिट तक 50% बिजली बिल भुगतान का प्रावधान रखा गया है। इसलिए रेलवे क्वार्टरों में रह रहे कर्मचारियों का 50% बिजली बिल लेने का प्रावधान किया जाए। मजदूर संघ के द्वारा पहले भी पत्र क्रमांक DPMRMS/R/19/1/1 प्रस्ताव रखा गया था । इसमें तुरंत अमल किया जाए।
मान्यवर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ रायपुर आपसे आग्रह करता है कि विसंगतियों का संज्ञान लेकर रेल कर्मचारियों के सभी समस्या का अविलंब निराकरण किया जाए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
स्वास्थ्य मंत्री सही हैं तो जनहित मे मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर सड़क की लड़ाई लड़े - बृजमोहन अग्रवाल

IMG 20240420 WA0009