नया रायपुर की सड़कों पर स्टंट करना पड़ा महँगा, 4 बाइकरो पर पुलिस का शिकंजा, मोटरयान अधिनियम के तहत बीस हज़ार रुपये का लगा जुर्माना

72

रायपुर। यातायात पुलिस रायपुर द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर पर एक बार फिर से वायरल वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें बाइकर्स गैंग द्वारा नया रायपुर की सड़कों पर खतरनाक ढंग से बाइक स्टंट करते दिख रहे हैं उक्त वायरल वीडियो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के संज्ञान में आते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री एमआर मंडावी, व उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री सतीश ठाकुर को तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया जिस पर यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों नया रायपुर मैं लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से संबंधित वाहनो का नंबर ट्रेस कर उनका पता तलाश किया गया। वाहन नंबर के आधार पर यातायात पुलिस द्वारा 4 बाईकर्स को पकड़कर थाना लाया गया जिसमें हसीन अब्बास पिता शाहिद रजा उम्र 20 वर्ष पता मोमिनपारा आजाद चौक रायपुर KTM DUKE 250CC, CG04-NJ-6253, समीर आलम पिता सा आलम उम्र 23 वर्ष पता काशीराम नगर रायपुर KTM DUKE-390 CG04-ND-4710, कोरस सिन्हा पिता जागेश्वर सिन्हा उम्र 18 वर्ष पता डीडी नगर सेक्टर 2 रायपुर YAMAHA R15 CG04-NC-6301, मुकेश चंद्राकर पिता नरोत्तम चंद्राकर उम्र 19 वर्ष पता रामेश्वर नगर भनपुरी वाहन KTM R/C 125 CG04-ND-3569 शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ये भी पढ़े – महंगे शौक पूरा करने देता था वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम, पुलिस ने 4 नग दोपहिया वाहन के साथ वाहन चोर सागर सिंह क्षेत्री को किया गिरफ्तार

नया रायपुर की सड़कों पर बाइकर्स गैंग द्वारा स्टंट करने व तेज रफ्तार चलाने के संबंध में बार-बार शिकायत प्राप्त हो रहा था जिस पर पुलिस द्वारा अनेक बार अभियान चलाया गया किंतु हर बार बच कर निकल जाते थे। रविवार दिनांक 5 दिसंबर को यातायात पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर वायरल वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें बाइकर्स गैंग नया रायपुर की सड़कों पर स्टंट करते सड़क को घेरकर झुंड बनाकर चलते दिख रहे हैं जो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के संज्ञान में आते हैं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री एमआर मंडावी उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सतीश ठाकुर को इनके विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किया गया जिस पर यातायात पुलिस द्वारा नया रायपुर में लगे आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर को ट्रेस कर उनका पता तलाश कर घेराबंदी कर पकड़ कर थाने लाया गया जहां मोटर यान अधिनियम के तहत नया रायपुर की सड़कों पर लापरवाही पूर्वक झुंड बनाकर तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए स्टंट करने के परिणाम स्वरूप 20000 रुपए परिशमन किया गया।

IMG 20240420 WA0009
रायपुर चोटिल अवस्था में तालाब में मिली लाश इलाके में मचा हड़कंप