निगरानी बदमाश का शव बाथरूम में मिला, हत्या या हादसा? पुलिस जांच में जुटी



दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में निगरानी बदमाश का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कोहका में पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज बदमाश प्रेमलाल चौहान उर्फ प्रेमा का शव उसके घर के बाथरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें – मॉल के स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 7 लोग हिरासत में
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि कोहका में प्रेमलाल चौहान का शव उसके घर के बाथरूम में पड़ा हुआ है। खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और परिस्थितियों की सूक्ष्मता से जांच की। FSL की टीम ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।
पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। हत्या, आत्महत्या या किसी हादसे, पुलिस इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।









