प्रभारी मंत्री ने किया जीत का दावा और भाजपा नेताओं को दी चुनौती

74
IMG 20220409 WA0017
IMG 20220409 WA0017

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा नीलांबर वर्मा की सुनिश्चित जीत का दावा करते हुए भाजपा नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा के नेता खुले मंच से घोषणा करें यदि भाजपा हारती है तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे विशेषकर प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने विधायक शिवरतन शर्मा से कहा कि यदि खैरागढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत सुनिश्चित नहीं होती है तो वे अपने प्रभारी मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे और शिवरतन शर्मा भी यह घोषणा करें कि भाजपा हारती है तो वे अपने पद से इस्तीफा देगे। प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने विश्वास भरे शब्दों में कहा कि छ ग में जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से आम जनता के हितों की रक्षा के लिए जो कार्य हुए हैं योजनाएं बनीहै और खैरागढ़ क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग को प्राथमिकता से कांग्रेस ने घोषणा पत्र में स्थान दिया एवं 24 घंटे में जिला बना देने की बात से एवं क्षेत्र में कांग्रेस के 3 वर्षीय कार्यकाल में हुए विकास से क्षेत्र की जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने को आतुर हैं आने वाले 12 तारीख को मतदाता कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर 16 तारीख को कांग्रेस के प्रत्याशी यशोदा वर्मा को जिता कर अपने जिले की साल्हेवारा को तहसील और जालबांधा को उप तहसील सहित अनेकों सौगात प्राप्त करेंगी भाजपा के 15 वर्ष के कार्यकाल में मात्र 38 लाख गरीबों को ही खाद्यान्न मिलता था लेकिन छग में भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार आने के बाद 58 लाख गरीब परिवार को खाद्यान्न उपलब्ध कराकर उन्हें भोजन का अधिकार प्रदान किया है खैरागढ़ में सड़कों की ,सिंचाई परियोजनाओं की सौगात जो कांग्रेस ने दिया है घोषणा पत्र के 29 बिंदुओं को पूरा करने का संकल्प कांग्रेस ने उठाया है भाजपा सरकार धान घोटाला नान घोटाला में व्यस्त रही और आम जनता को कोई राहत उनके कार्यकाल में नहीं मिला हमारे 3 वर्षीय कार्यकाल जिसमें 2 वर्ष कोरोना के शामिल है लेकिन छ ग सरकार अपने जनता के हितों की रक्षा के लिए संकल्पित एवं स्वच्छ मन से कार्य कर रही है इसी के परिणाम स्वरूप राज्य में हुए तीन उपचुनाव में हमने ऐतिहासिक विजय दर्ज की है और इस चौथे चुनाव रूपी सेमीफाइनल को जीतेंगे और आने वाले 2023 में आम चुनाव में फिर से कांग्रेस की सरकार बना कर जनता की सेवा करें

IMG 20240420 WA0009
स्वस्थ तन में स्वस्थ मस्तिष्क रहता है, नीरोगी काया के लिये योग करें – मंत्री अमरजीत भगत