close
Home छत्तीसगढ़ प्राकृतिक आपदा पीड़ितों को 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता

प्राकृतिक आपदा पीड़ितों को 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता

64

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को जिला कलेक्टर के माध्यम से आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की जाती है, जशपुर जिले में इसी तरह के पांच प्रकरणों में 20 लाख रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की गई है।
राजस्व पुसतक परिपत्र 6-4 के तहत जशपुर जिले की पत्थलगांव तहसील के ग्राम खरकट्टा की श्रीमती पदमा यादव की मृत्यु पानी में डूबने से, ग्राम पत्थलगांव की श्रीमती गोठा बाई और ग्राम तिलडेगा के विवेक सिदार की मृत्यु सर्पदंश से होने के कारण मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार से पत्थलगांव विकासखण्ड के ग्राम पंगसुवा की निवासी कुमारी राधिका की मृत्यु आग में जलने से और ग्राम कछार की श्वेता लकड़ा की मृत्यु मधुमक्खी के काटने से हो गई थी सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग आदि की व्यवस्था