फ्लैट में अकेली 22 वर्षीय युवती से दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस


पुणे, महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के पुणे से एक बेहद शर्मनाक और दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक अज्ञात शख्स ने खुद को कूरियर डिलीवरी एग्जीक्यूटिव बताकर 22 वर्षीय युवती के साथ उसके फ्लैट में घुसकर दुष्कर्म किया। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुणे पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए 10 टीमें गठित की हैं।


ये भी पढ़ें – महिला को सैलून में बंधक बनाकर दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार
पुणे जोन-5 के डीसीपी राजकुमार शिंदे ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना बुधवार शाम करीब 7:30 बजे शहर के कोंढवा इलाके की एक हाउसिंग सोसायटी में हुई। पीड़िता उस समय अपने फ्लैट में अकेली थी, क्योंकि उसका भाई किसी काम से बाहर गया हुआ था। तभी आरोपी, जो खुद को डिलीवरी बॉय बता रहा था, बैंक का लिफाफा देने के बहाने फ्लैट पर पहुंचा। जब युवती कूरियर के लिए पिन लेने अंदर गई, तो आरोपी भी पीछे से घर में घुस गया और दरवाजा बंद कर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। डीसीपी राजकुमार शिंदे ने बताया कि इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64, 77 और 351(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा, “आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कुल 10 टीमों का गठन किया गया है। इनमें क्राइम ब्रांच की पांच और पांच जोनल टीमें शामिल हैं, जो आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही हैं।”
पुलिस ने बताया कि जांच में एक अहम सुराग भी मिला है। पुलिस को पीड़िता के फोन में एक सेल्फी मिली है, जिसका विश्लेषण किया जा रहा है। इसके अलावा, यह भी बात सामने आ रही है कि आरोपी ने दुष्कर्म से पहले पीड़िता पर किसी तरह के स्प्रे का इस्तेमाल किया था, हालांकि पुलिस ने कहा है कि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।