महामारी के अवसाद से निकलकर मेकअप इंडस्ट्री का राष्ट्रीय

69

कोरोना महामारी के चलते मेकअप इंडस्ट्री ने काफी बुरा दिन देखा है, परंतु मेकअप इंडस्ट्री को मोटिवट करने मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटिशियन कोरोना के अवसाद से बाहर आने के लिए द ग्रेन्ड ब्यूटी अवार्ड शो नेशनल स्तर का ब्राइडल कम्पीटिशन का आयोजन करने जा रही है। 27 अगस्त को आयोजित इस कार्यक्रम के दूसरे चरण में नारी शक्ति सम्मान का आयोजन भी होगा। आयोजकों में मध्यप्रदेश से भोपाल की मोनिका शर्मा और छत्तीसगढ़ में कोरबा की रहने वाली उषा शर्मा मुख्य हैं। उन्होंने बताया कि रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के ब्राइडल मेकअप कांटेस्ट में देश के विभिन्न प्रतियोगी हिस्सा लेंगे, जिसमें नारी शक्ति का सम्मान भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर, प्रीति झिंगयानी एवं एक्टर रजा मुराद सम्मिलित होंगे, जो मेकअप आर्टिस्ट एवं ब्यूटीशियन को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम के अन्य सहयोगियों में मैनेजमेंट गुलजार सिंह ड्रीम टीम इवेंट, रवि बख्तियानी भिलाई, अलका गोविंद मुम्बई, ज्योति शर्मा बिलासपुर, सेशिबा अख्तर रायपुर एवं शंकर सचदेव शामिल हैं। शो का आयोजन कोविड गाइडलाईन के अंतर्गत होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
मुख्यमंत्री 23 को देंगे शानदार सौगात, महापौर ने स्थल निरीक्षण का अधिकारियों सहित लिया जायजा