रायपुर के MG शोरूम में बड़ा हादसा: कार समेत गिरी लिफ्ट, नीचे दबा कर्मचारी ICU में भर्ती

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। सरोना रिंग रोड स्थित एमजी (MG) कार शोरूम में एक कार समेत लिफ्ट टूटकर नीचे गिर गई। इस हादसे में शोरूम का एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ICU में भर्ती कराया गया है। मामले में शोरूम प्रबंधन पर लापरवाही और घटना को छिपाने का आरोप लग रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब शोरूम की सर्विस लिफ्ट से एक कार को नीचे उतारा जा रहा था। इसी दौरान लिफ्ट अचानक टूट गई और कार समेत नीचे आ गिरी। लिफ्ट के नीचे सेल्स स्टाफ राज एस. राव दब गया। हादसा इतना भयानक था कि राज को सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। उसे तत्काल कोटा रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि, इस मामले में शोरूम प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। घायल कर्मचारी को शाम करीब 5 बजे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था, लेकिन प्रबंधन ने देर शाम तक पुलिस को इस बड़े हादसे की कोई सूचना नहीं दी। अस्पताल से जानकारी मिलने के बाद सरस्वती नगर और डीडी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
डीडी नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ या रखरखाव में लापरवाही के चलते। शोरूम के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और प्रबंधन के साथ-साथ अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि घायल कर्मचारी राज एस. राव का बयान उसकी हालत में सुधार होने के बाद लिया जाएगा। जांच में यदि प्रबंधन की लापरवाही साबित होती है, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई हो सकती है।










