LIVE UPDATE

रायपुर नगर निगम ने अवैध निर्माण को बन्द करवाया, अवैध प्लाटिंग पर की कार्यवाही

निगम जोन 6 ने रावतपुरा फेस -2 में प्लीन्थ लेवल तक बने 6 मकानों का प्लीन्थ और लेबर क्वार्टर को हटाया,निर्माण सामग्री जप्त की,सभी अवैध निर्माण को बन्द करवाया, अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही की

रायपुर रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर जोन 6 जोन कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव के नेतृत्व और कार्यपालन अभियंता श्री अतुल चोपड़ा, सहायक अभियंता श्री आशीष श्रीवास्तव, उप अभियंता श्री हिमांशु चंद्राकर, नगर निवेश उप अभियंता श्री अमित सरकार की उपस्थिति में नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 6 की नगर निवेश विभाग और निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़न दस्ता की टीम द्वारा संयुक्त रूप से जोन 6 क्षेत्र के अंतर्गत रावतपुरा फेस-2 के क्षेत्र में अभियान चलाकर प्लीन्थ लेवल तक बने 6 मकानों का प्लीन्थ एवं लेबर क्वार्टर को स्थल पर हटाए जाने की कार्यवाही की गयी.

 

ये भी पढ़ें –CG Sex Racket : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भांडाफोड़

 

भवन निर्माण सामग्री को जप्त कर लिया गया. वहीं रावतपुरा फेस 2 क्षेत्र से लगे क्षेत्र में की जा रही अवैध प्लॉटिंग में अवैध रोड को काटकर और मलबा जप्ती करने क़ी कार्यवाही करते हुए स्थल पर तत्काल कारगर रोक लगायी गयी.

रावतपुरा फेस 2 क्षेत्र में अभियान चलाया जाकर सभी अवैध निर्माण को बंद करवाया गया एवं सभी निर्माण कार्यों का सर्वे कार्य आयुक्त के निर्देश पर स्थल पर करवाया जा रहा है.

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles