रायपुर : न्यूड पार्टी के आमंत्रण का प्रचार-प्रसार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। दिनांक 13.09.2025 को sinful_writer1 नाम के इंस्टाग्राम आईडी संचालक एवं आयोजक द्वारा Raipur NUDE PARTY में Invitation देते हुए Couples & Girls को उक्त पार्टी में शामिल होने हेतु सूचित करने एवं आमंत्रित करने के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर पुलिस के द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुये NUDE PARTY के आयोजक एवं sinful_writer1 नाम के इंस्टाग्राम आईडी संचालक के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 593/25 धारा 4 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम, धारा 67 आईटी एक्ट एवं धारा 79 भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी तेलीबांधा को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।

 

ये भी पढ़ें –होटल ईशा में देह व्यापार: फरार संचालक गिरफ्तार, व्हाट्सएप से करता था सौदा

 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर विंग टीम द्वारा सोशल मीडिया एनॉलिसिस करते हुये instagram id: sinful_writer1 का विश्लेषण करते हुये आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्र किया जाकर आरोपी की पहचान मध्य-प्रदेश के जिला अनुपपुर के बिजूरी निवासी आदर्श अग्रवाल के रूप किया गया।

प्रकरण में आरोपी आदर्श अग्रवाल से जुड़े हुये एक अन्य आरोपी की पता तलाश की जा रहीं है।

टीम के सदस्यों द्वारा मध्य-प्रदेश के जिला अनुपपुर के बिजूरी रवाना होकर आरोपी की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी आदर्श अग्रवाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 नग आईफोन जप्त कर कार्यवाही किया गया।

प्रकरण में जुड़े हुये अन्य आरोपी एवं तथ्यों के संबंध में विस्तृत पूछताछ हेतु आरोपी आदर्श अग्रवाल का पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी – आदर्श अग्रवाल पिता दिनेश कुमार अग्रवाल उम्र 20 साल निवासी रेलवे फाटक रोड अम्बिका लॉज के पास बिजूरी थाना बिजूरी जिला अनुपपुर (म.प्र.)।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles