रायपुर में देशी कट्टे की नोंक पर लूट: ATM से लौट रहे युवक को बनाया निशाना, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
सरस्वती नगर थाना क्षेत्र की घटना, CCTV फुटेज और मुखबिर की सूचना पर पुलिस को मिली 24 घंटे के भीतर सफलता, कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद।


रायपुर। राजधानी रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में देशी कट्टा दिखाकर लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका एक साथी अभी भी फरार है। आरोपियों ने एटीएम से लौट रहे एक युवक को रास्ते में रोककर बंदूक की नोंक पर उससे नगदी लूट ली थी।
ये भी पढ़ें –CG Crime : प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने दी जान, पति, सास-ससुर समेत 4 गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला?

घटना 1 सितंबर की है। प्रार्थी उज्ज्वल निषाद ने थाना सरस्वती नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने दोस्त के साथ जी.ई. रोड स्थित NIT के पास एक एटीएम में पैसा जमा करने गया था। लेकिन, तकनीकी खराबी के कारण पैसा जमा नहीं हो सका। जब वह अपनी स्कूटी से कुकुरबेड़ा-डुमरतालाब होते हुए सरोना स्थित अपने घर लौट रहा था, तभी विप्र कॉलेज के पास पीछे से दोपहिया वाहन पर सवार दो नकाबपोश युवक आए।
आरोपियों ने उज्ज्वल की स्कूटी को रोका और अपने पास रखे देशी कट्टे (बंदूक) को दिखाकर उसे डराया-धमकाया। इसके बाद उन्होंने उसकी जेब में रखे 4500/- रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने ऐसे की कार्रवाई
लूट की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और थाना सरस्वती नगर पुलिस को तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने तुरंत घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित व उसके दोस्त से विस्तृत पूछताछ की।
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे सैकड़ों CCTV कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू किए। इसके साथ ही मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया। जांच के दौरान पुलिस को घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन और आरोपियों के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले।
एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
मुखबिर से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने कबीर नगर निवासी हरमीत सिंह को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में हरमीत ने अपने साथी दीपक तिवारी के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। उसने यह भी बताया कि घटना में इस्तेमाल किया गया देशी कट्टा दीपक तिवारी का था।
पुलिस ने आरोपी हरमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से लूट की रकम में से 3700/- रुपये, घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन, एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं।
मामले में शामिल दूसरा आरोपी दीपक तिवारी अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी:
-
नाम: हरमीत सिंह (28 वर्ष)
-
पिता: सुरजीत सिंह
-
निवासी: ज्ञान भारती स्कूल के पास, हीरापुर, थाना कबीर नगर, रायपुर।

