लंबित मांगों को लेकर प्रदेश सचिव संघ की सक्रिय पहल, क्रांति कुमार साहू ने विजय बघेल से की मुलाकात

रायपुर। प्रदेश सचिव संघ छत्तीसगढ़ के संरक्षक और वरिष्ठ संघ लीडर क्रांति कुमार साहू ने भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र संयोजक एवं दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सचिव संघ द्वारा प्रदेशभर में चलाए जा रहे धरना-प्रदर्शन और आंदोलन की विस्तृत जानकारी देते हुए संघ की लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग रखी।

क्रांति कुमार साहू ने बताया कि सचिव संघ बीते कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है, लेकिन अब तक उन्हें ठोस समाधान नहीं मिला है। उन्होंने सांसद विजय बघेल से आग्रह किया कि सचिव संघ के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल किया जाए और उनकी प्रमुख मांगों को प्राथमिकता दी जाए।

इस मुलाकात के दौरान सचिव संघ द्वारा किए जा रहे आंदोलनों की विस्तृत रिपोर्ट सांसद को सौंपी गई। इनमें नियमितीकरण, वेतन विसंगति, कार्य की स्थायित्वता और अन्य सेवा संबंधी मुद्दे शामिल हैं। साहू ने कहा कि सचिवों की भूमिका ग्राम पंचायतों के संचालन में अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन उनके अधिकार और सुविधाएं आज भी उपेक्षित हैं।

मुलाकात के पश्चात श्री साहू ने कहा, “चर्चा सार्थक रही है और हमें उम्मीद है कि हमारी बातों को गंभीरता से लिया जाएगा। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, सचिव संघ का संघर्ष जारी रहेगा।”

प्रदेश सचिव संघ की यह पहल सचिवों की समस्याओं को लेकर राजनीतिक मंच तक पहुँचाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। संगठन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि अगर मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *